लखनऊः लॉकडाउन के दौरान कोई भी दुकानदार मुनाफाखोरी और कालाबाजारी न करने पाए, इस वजह से जिला प्रशासन और प्रवर्तन दल की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. राजधानी में लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर बंद मिलने पर जिला प्रशासन की टीम ने दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
कैंट क्षेत्र में की गई छापेमारी
ड्रग इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने कैंट क्षेत्र में स्थित यूनिक मेडिकल स्टोर और जयशंकर मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बिना वजह दोनों दुकानें बंद मिली. इस वजह से इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
बिना मास्क ग्राहक को प्रवेश देने पर नोटिस
वहीं एफएसडीए की टीम ने रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानों के खिलाफ अभियान चलाया. इस टीम ने बिना मास्क ग्राहक को प्रवेश देने पर हजरतगंज स्थित मोती महल रेस्टोरेंट के मैनेजर को चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया. शैलेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में काम कर रही टीम ने बताया कि खाद्य कारोबारियों से एक घोषणापत्र भी लिया गया है. जिसका पालन न करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
50 प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण
एफएसडीए की टीम का नेतृत्व कर रहे शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने शहर की राम आसरे स्वीट्स, मधुरिमा स्वीट्स समेत 50 दुकानों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान रेस्टोरेंट की रसोई में बन रहे खाने की गुणवत्ता की भी जांच की गई.
डीएम ने दिए थे आदेश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लॉकडाउन के पहले दिन ही सभी दुकानदारों को निर्देश जारी किए थे कि किसी भी हालत में कालाबाजारी और मुनाफाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस वजह से कई टीमें शहर में छापेमारी अभियान चला रही हैं.