लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जरूरतमंदों के लिए एक लाख मास्क भेजे हैं. शनिवार को राजा राममोहन राय वार्ड स्थित न्यू बेरी रोड के उचवा मोहल्ले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने लोगों में मास्क वितरित किए.
मास्क वितरण का कार्य शुरू
मास्क वितरण के दौरान मुकेश चौहान ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी का यह कार्य लगातार जारी रहेगा, जिससे आम जनता को संक्रमण से बचाया जा सके. जनता के बीच अगर एक लाख से अधिक मास्क की भी जरूरत पड़ेगी तो कांग्रेस पार्टी कभी पीछे नहीं हटेगी.
राशन का हो रहा वितरण
मुकेश सिंह ने कहा कि जनता की अन्य जरूरतों का भी कांग्रेस पार्टी पूरा ख्याल रखेगी. राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच राशन वितरण कर रहे हैं, खाने के पैकेट बांट रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य है कि कोई भी गरीब मजदूर भूखा न सोए.