लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में शताब्दी वर्ष की शुरुआत के दौरान बीते दिनों कुलपति और कुलसचिव इलेवन की टीमों के बीच हुए क्रिकेट मैच का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार और कर्मचारी डॉ. संजय शुक्ला आपस में झगड़ा करते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को प्रोफेसरों और कर्मचारियों के बीच वीडियो की चर्चा होती रही. फिलहाल इस मामले पर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
दरअसल 25 नवंबर को लखनऊ विश्वविद्यालय अपने 100 साल पूरे करने जा रहा है. इसको लेकर 19 से 25 नवंबर तक शताब्दी वर्ष समारोह मनाया जाएगा. इसी के तहत रविवार को विश्वविद्यालय ग्राउंड में कुलपति और कुलसचिव इलेवन टीम के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ था. मैच के दौरान दोनों टीमें आपस में भिड़ गईं. कुलसचिव इलेवन के खिलाड़ी डॉ. संजय शुक्ला ने अंपायर पर कुलपति इलेवन पर भेदभाव करने और उनके खिलाड़ी को गलत तरीके से आउट करार देने का आरोप लगाया. इसको लेकर प्रॉक्टर और कर्मचारी के बीच कहासुनी हुई.
शताब्दी वर्ष समारोह के बाद हो सकती है कार्रवाई
मंगलवार को वायरल वीडियो में दोनों एक-दूसरे को धमकी देते नजर आ रहे हैं. नाम न छापने की शर्त पर कर्मचारियों का कहना है कि कुलपति के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और फिर मैच शुरू हो सका. फिलहाल लविवि प्रशासन इस मामले को दबाने में जुटा रहा, लेकिन अचानक विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं. सूत्रों के मुताबिक शताब्दी समारोह के बाद कर्मचारी नेता संजय शुक्ला पर कार्रवाई की जा सकती है.