ETV Bharat / state

तीसरे प्रयास में उत्तराखंड की दीक्षा जोशी बनीं IAS, हासिल की 19वीं रैंक, पिता हैं BJP के प्रवक्ता - तीसरे प्रयास में दीक्षा जोशी बनीं आईएएस

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किए हैं. जिसमें उत्तराखंड की बेटी दिशा जोशी ने 19वां स्थान हासिल किया है. दिशा जोशी के पिता सुरेश जोशी उत्तराखंड में बीजेपी के बड़े नेता हैं.

दीक्षा जोशी
दीक्षा जोशी
author img

By

Published : May 30, 2022, 7:59 PM IST

देहरादून: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली दिशा जोशी ने भी यूपीएससी सिविल सेवा 2021 के फाइनल रिजल्ट में 19वां स्थान हासिल किया है.

दीक्षा जोशी ने यूपीएससी परीक्षा में हासिल की 19वीं रैंक.

दिशा जोशी के पिता का नाम सुरेश जोशी है, जो उत्तराखंड में बीजेपी के बड़े नेता और प्रदेश प्रवक्ता भी हैं. बता दें कि रिजल्ट के साथ ही आयोग ने कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी की है. 17 मार्च को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 का परिणाम घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू का आयोजन 5 अप्रैल 2022 से 26 मई 2022 तक किया गया था.
पढ़ें- UPSC RESULT 2021: बिजनौर की श्रुति शर्मा बनी टॉपर, सीएम योगी ने दी बधाई,टॉप 3 में लड़कियां

अंतिम चयन के लिए कुल 685 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इनमें से सामान्य वर्ग के 244, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 73, ओसीबी वर्ग के 203, एससी के 105 और एसटी वर्ग के 60 अभ्यर्थी शामिल हैं.

देहरादून: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा 2021 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की रहने वाली दिशा जोशी ने भी यूपीएससी सिविल सेवा 2021 के फाइनल रिजल्ट में 19वां स्थान हासिल किया है.

दीक्षा जोशी ने यूपीएससी परीक्षा में हासिल की 19वीं रैंक.

दिशा जोशी के पिता का नाम सुरेश जोशी है, जो उत्तराखंड में बीजेपी के बड़े नेता और प्रदेश प्रवक्ता भी हैं. बता दें कि रिजल्ट के साथ ही आयोग ने कैटेगरी वाइज कट ऑफ भी जारी की है. 17 मार्च को सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 का परिणाम घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इंटरव्यू का आयोजन 5 अप्रैल 2022 से 26 मई 2022 तक किया गया था.
पढ़ें- UPSC RESULT 2021: बिजनौर की श्रुति शर्मा बनी टॉपर, सीएम योगी ने दी बधाई,टॉप 3 में लड़कियां

अंतिम चयन के लिए कुल 685 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इनमें से सामान्य वर्ग के 244, ईडब्ल्यूएस वर्ग के 73, ओसीबी वर्ग के 203, एससी के 105 और एसटी वर्ग के 60 अभ्यर्थी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.