लखनऊः छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के नए कुलपति के नाम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. सोशल मीडिया पर डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के नाम की चर्चाएं बहुत ज्यादा हैं.
राजनीतिक दवाब के लगते रहे हैं आरोप
राजभवन की ओर से कुलपति की नियुक्ति के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर कई बार आरोप भी लगे हैं. राजभवन लगातार इसको लेकर कटघरे में रहा है. आरोप यहां तक हैं कि राजनीतिक प्रभाव और हस्तक्षेप से यहां कुलपतियों की नियुक्तियां की जा रही हैं.
प्रो. आलोक पूछ रहे विवि बनने के इच्छुक गुरुजनों के नाम
वहीं इस समय लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का एक पत्र काफी चर्चाओं में है. कुलपति ने एक पत्र जारी कर विश्वविद्यालय के ऐसे शिक्षकों के नाम मांगे हैं, जो कुलपति बनने की चाह रखते हैं.
इसे भी पढ़ें- कुलपतियों के चयन में राजनीतिक दखल का आरोप