लखनऊ: प्रदेश में जहां एक तरफ योगी सरकार संचारी रोग पखवाड़ा मना रही है और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मानसून के समय में संचारी रोगों का खतरा अधिक होता है. इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार साल 2017 से संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा मना रही है. ऐसे में ईटीवी भारत ने राजधानी मोहनलालगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छता की पड़ताल की तो, सच्चाई सामने आयी.
जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा था और स्वास्थ्य केंद्र की दीवारों पर पान मसाला खाकर लोगों ने थूंका था. वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में स्वास्थ्य केंद्र आए मरीजों ने बताया कि अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इलाज कराने आए मरीज अनुज द्विवेदी ने बताया कि शौचालय में कई स्थानों पर जल जमाव है और सफाई नहीं है. ऐसे में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आए मरीज अमित सिंह ने बताया कि अस्पताल में स्वच्छता का यह आलम है कि दवा लेने के साथ हम बीमारियां भी लेकर जाते हैं. कूडे़दान होने के बाद भी केंद्र में कई स्थानों पर कचरा फैला हुआ है.
जहां एक तरफ सरकार स्वास्थ्य विभाग के बल पर लोगों को घर-घर जाकर साफ सफाई के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों में ही गंदगी का अंबार है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन सरकारी अस्पताल अब गंदगी से मुक्त होंगे.