ETV Bharat / state

एसजीपीजीआई के निदेशक ने कहा कि लोगों को मिलेगी अब एयर एम्बुलेंस की सुविधा - लखनऊ का समाचार

एसजीपीजीआई के दीक्षांत समारोह में निदेशक ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की. इसके साथ ही भविष्य की योजनाओं का भी ऐलान किया.

लोगों को मिलेगी अब एयर एम्बुलेंस की सुविधा
लोगों को मिलेगी अब एयर एम्बुलेंस की सुविधा
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 4:22 AM IST

लखनऊः एसजीपीआई के दीक्षांत समारोह में निदेशक ने भविष्य की योजनाओं को लेकर ऐलान किया. उन्होंने कहा कि संस्थान में शीघ्र ही एयर एम्बुलेंस की सुविधा शुरू होगी.

एसजीपीजीआई के निदेशक डॉक्टर आरके धीमान के मुताबिक नवंबर तक एयर एम्बुलेंस की सुविधा शुरू होगी. यह राज्य का पहला सरकारी संस्थान होगा. ऐसे में राज्य के किसी भी क्षेत्र के गंभीर मरीजों को समयगत एयर लिफ्ट किया जा सकेगा. इसके साथ ही उसे दिल्ली या अन्य संस्थानों में रेफर भी किया जा सकेगा.

डॉक्टर धीमान के मुताबिक अभी इंडोक्राइन सर्जरी रोबोटिक विधि से की जा रही हैं. इसके साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट भी रोबोटिक मशीन से शुरू हो गया है. अन्य विभागों में भी रोबोटिक सर्जरी का विस्तार किया जाएगा. इससे मरीज का बेहतर ऑपरेशन होगा. इसके साथ ही उसकी रिकवरी भी अच्छी तरह से होगी.

संस्थान में लिवर ट्रांसप्लांट जल्द शुरू किया जाएगा. डॉक्टरों ने 22 जुलाई से ओपीडी शुरू कर दी है. सोमवार से शुक्रवार तक लिवर फेल्योर के मरीजों को देखा जा रहा है. यहां मरीजों की स्क्रीनिंग की जारी है. ट्रांसप्लान्ट के लिए मरीज-डोनर की काउंसिलिंग की जा रही है। इनकी जांचें व ऑर्गन डोनर संबंधी प्रक्रिया चल रही हैं। सितंबर में मरीज को ट्रांसप्लांट की सुविधा मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें- एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसे तंज, कहा- सत्ता के संरक्षण में हो रहे हैं सभी अवैध धंधे

एसजीपीजीआई के कैंपस में 550 बेडों वाला नया भवन बनकर तैयार हो रहा है. ऐसे में मरीजों को अब बेडों की समस्‍या से जूझना नहीं होगा. इसमें 220 बेड इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के होंगे. इसके अलावा 165 बेड नेफ्रोलॉजी विभाग के होंगे. इसके साथ ही 115 बेड डायलिसिस के होंगे. शेष बेड यूरोलॉजी विभाग के लिए होंगे. वर्तमान में पीजीआई में 1610 बेड हैं. बेड बढ़ने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- 'अमूल' ईस्ट इंडिया कंपनी जैसी मुनाफा कमाने वाली कंपनी: मंत्री लक्ष्मी नारायण

लखनऊः एसजीपीआई के दीक्षांत समारोह में निदेशक ने भविष्य की योजनाओं को लेकर ऐलान किया. उन्होंने कहा कि संस्थान में शीघ्र ही एयर एम्बुलेंस की सुविधा शुरू होगी.

एसजीपीजीआई के निदेशक डॉक्टर आरके धीमान के मुताबिक नवंबर तक एयर एम्बुलेंस की सुविधा शुरू होगी. यह राज्य का पहला सरकारी संस्थान होगा. ऐसे में राज्य के किसी भी क्षेत्र के गंभीर मरीजों को समयगत एयर लिफ्ट किया जा सकेगा. इसके साथ ही उसे दिल्ली या अन्य संस्थानों में रेफर भी किया जा सकेगा.

डॉक्टर धीमान के मुताबिक अभी इंडोक्राइन सर्जरी रोबोटिक विधि से की जा रही हैं. इसके साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट भी रोबोटिक मशीन से शुरू हो गया है. अन्य विभागों में भी रोबोटिक सर्जरी का विस्तार किया जाएगा. इससे मरीज का बेहतर ऑपरेशन होगा. इसके साथ ही उसकी रिकवरी भी अच्छी तरह से होगी.

संस्थान में लिवर ट्रांसप्लांट जल्द शुरू किया जाएगा. डॉक्टरों ने 22 जुलाई से ओपीडी शुरू कर दी है. सोमवार से शुक्रवार तक लिवर फेल्योर के मरीजों को देखा जा रहा है. यहां मरीजों की स्क्रीनिंग की जारी है. ट्रांसप्लान्ट के लिए मरीज-डोनर की काउंसिलिंग की जा रही है। इनकी जांचें व ऑर्गन डोनर संबंधी प्रक्रिया चल रही हैं। सितंबर में मरीज को ट्रांसप्लांट की सुविधा मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें- एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसे तंज, कहा- सत्ता के संरक्षण में हो रहे हैं सभी अवैध धंधे

एसजीपीजीआई के कैंपस में 550 बेडों वाला नया भवन बनकर तैयार हो रहा है. ऐसे में मरीजों को अब बेडों की समस्‍या से जूझना नहीं होगा. इसमें 220 बेड इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के होंगे. इसके अलावा 165 बेड नेफ्रोलॉजी विभाग के होंगे. इसके साथ ही 115 बेड डायलिसिस के होंगे. शेष बेड यूरोलॉजी विभाग के लिए होंगे. वर्तमान में पीजीआई में 1610 बेड हैं. बेड बढ़ने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- 'अमूल' ईस्ट इंडिया कंपनी जैसी मुनाफा कमाने वाली कंपनी: मंत्री लक्ष्मी नारायण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.