ETV Bharat / state

लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा - डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान

राजधानी लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है. डॉ. एके त्रिपाठी का कहना है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है.

डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान
डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 2:25 PM IST

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि संस्थान के निदेशक ने दोबारा जॉइनिंग के बाद एक हफ्ते के अंदर ही इस्तीफा दे दिया है. मामले को लेकर हर जगह चर्चा तेज है. मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल में आर्थिक राजनीति के चलते काफी दिनों से दिक्कत हो रही थीं, जिसके बाद डॉ. एके त्रिपाठी ने इस्तीफा देने का फैसला लिया. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. इस बारे में डॉ. एके त्रिपाठी का कहना है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है.


पुराने मामले में आरोप लगने पर हटाए गए थे

डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में प्रोफेसर डॉ. एके त्रिपाठी ने 14 नवंबर 2020 को दिवाली के दिन दोबारा निदेशक का पद संभाला था. इससे पहले उनके ऊपर एक पुराने मामले में आरोप लगने से शासन ने हटा दिया था. मामले की जांच की बात बताई गई थी. बताया जा रहा है कि जांच में निदेशक त्रिपाठी को निर्दोष पाए जाने पर राज्यपाल के यहां से 13 नवंबर 2020 की देर शाम दोबारा उन्हें निदेशक पद पर जॉइन करने का आदेश जारी हुआ था.

14 नवंबर को किया था दोबारा जॉइन

आदेश जारी होने के बाद अगले दिन 14 नवंबर को उन्होंने दोबारा ऑफिस जॉइन कर लिया था. जॉइनिंग के बाद उन्होंने इमरजेंसी से लेकर न्यूरोलॉजी, ऑकोलॉजी जैसे विभागों में मरीजों की परेशानियों में व्यापक सुधार, बेड बढ़ाने और मेडिकल स्टोर काउंटर खोलने के निर्देश भी दिए थे.

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि संस्थान के निदेशक ने दोबारा जॉइनिंग के बाद एक हफ्ते के अंदर ही इस्तीफा दे दिया है. मामले को लेकर हर जगह चर्चा तेज है. मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल में आर्थिक राजनीति के चलते काफी दिनों से दिक्कत हो रही थीं, जिसके बाद डॉ. एके त्रिपाठी ने इस्तीफा देने का फैसला लिया. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है. इस बारे में डॉ. एके त्रिपाठी का कहना है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है.


पुराने मामले में आरोप लगने पर हटाए गए थे

डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में प्रोफेसर डॉ. एके त्रिपाठी ने 14 नवंबर 2020 को दिवाली के दिन दोबारा निदेशक का पद संभाला था. इससे पहले उनके ऊपर एक पुराने मामले में आरोप लगने से शासन ने हटा दिया था. मामले की जांच की बात बताई गई थी. बताया जा रहा है कि जांच में निदेशक त्रिपाठी को निर्दोष पाए जाने पर राज्यपाल के यहां से 13 नवंबर 2020 की देर शाम दोबारा उन्हें निदेशक पद पर जॉइन करने का आदेश जारी हुआ था.

14 नवंबर को किया था दोबारा जॉइन

आदेश जारी होने के बाद अगले दिन 14 नवंबर को उन्होंने दोबारा ऑफिस जॉइन कर लिया था. जॉइनिंग के बाद उन्होंने इमरजेंसी से लेकर न्यूरोलॉजी, ऑकोलॉजी जैसे विभागों में मरीजों की परेशानियों में व्यापक सुधार, बेड बढ़ाने और मेडिकल स्टोर काउंटर खोलने के निर्देश भी दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.