लखनऊ: राजधानी के बलरामपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर राजीव लोचन ने बताया कि वैक्सीन लगाने से स्वास्थ्य कर्मचारियों की इम्यूनिटी में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य कर्मचारियों की बॉडी में एबिलिटी बढ़ने से मरीजों का इलाज करने में उन्हें मदद मिलेगी. आज शुक्रवार के दिन यहां पर 300 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके लगाए जाएंगे.
पहले चरण में बलरामपुर हॉस्पिटल में डायरेक्टर राजीव लोचन के साथ 100 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके लगाए गए थे. तीसरे चरण में यहां पर 300 लोगों को टीके लगाए जाएंगे. डॉक्टर नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को टीके लगाए जाने हैं.
वैक्सीन लगाने से बढ़ रही स्वास्थ्य कर्मचारियों की इम्यूनिटी
पहले चरण में टीका लगवाने वाले बलरामपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर राजीव लोचन ने बताया कि टीका लगाने के बाद इम्यूनिटी में इजाफा हुआ है. उन्होंने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य कर्मचारी तमाम दिक्कतों के बीच लोगों का इलाज कर रहे थे. वैक्सीनेशन होने के बाद ह्यूमन बॉडी में इम्यूनिटी में इजाफा हो रहा है. वैक्सीन लगवाने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी पहले से ज्यादा एक्टिव है. ऐसे में इलाज कराने में मरीजों को मदद मिल रही है.