लखनऊः उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की महानिदेशक डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उनके साथ ही उनके पति और उनके घर में काम करने वाली महिला में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. फिलहाल सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक कर्मचारी में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके संपर्क में आई विभाग की महानिदेशक डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी ने भी कोरोनावायरस का टेस्ट करवाया था, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद उनके घर के सदस्यों का भी टेस्ट करवाया गया जिसमें उनके पति और घर में काम करने वाली महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई. डॉक्टर चतुर्वेदी और उनके पति में संक्रमण के लक्षण नहीं आए हैं. इसलिए उनको एसिंप्टोमेटिक की श्रेणी में रखा गया है और सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है.
महानिदेशक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विभाग के लगभग 100 कर्मचारियों का कोरोनावायरस का सैंपल भी लिया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. साथ ही परिवार कल्याण विभाग को अगले 24 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. कोरोनावायरस के सैंपल की जांच रिपोर्ट आने तक विभाग के सभी कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन रहने के लिए निर्देशित कर दिया गया है.