लखनऊ: शिक्षा भवन के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के कर्मचारियों ने सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान कर्मचारियों ने कार्यालय को पूरी तरीके से बंद कर दिया. इन कर्मचारियों का आरोप है कि वित्तीय एवं लेखा अधिकारी मनोज कुमार ने जेडी कार्यालय के प्रधान सहायक ओम प्रकाश के साथ बदसलूकी की. कर्मचारियों ने कहा जब तक मनोज कुमार कर्मचारी से व्यक्तिगत रूप से माफी नहीं मांगेंगे, यह हड़ताल जारी रहेगी.
घटना बीते शुक्रवार की है. जेडी कार्यालय के प्रधान सहायक ओम प्रकाश यादव शुक्रवार को किसी आधिकारिक कार्य के चलते वित्तीय एवं लेखा अधिकारी के पास गए थे. इस दौरान अपना परिचय देने के बाद वह प्रधान सहायक अधिकारी के सामने कुर्सी पर बैठ गए, इसको लेकर दोनों में आपस में विवाद हो गया. आरोप है कि वित्त एवं लेखा अधिकारी ने इस दौरान कर्मचारी को अपशब्द भी कहे. इतना ही नहीं मामला हाथा-पाई तक पहुंच गया. इसके बाद कर्मचारियों के हस्तक्षेप से विवाद थमा.
इसी मामले में सोमवार को कर्मचारियों के संगठन उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले बैठक की गई. बैठक में कर्मचारियों ने निंदा प्रस्ताव पास किया और हड़ताल पर चले गए. इस दौरान वित्तीय एवं लेखा अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कामकाज ठप होने से स्कूलों से आने वाले शिक्षक, कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खबर लिखे जाने तक डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मध्यस्था कर के विवाद को खत्म करने के प्रयास करते नजर आए.
लखनऊ: हड़ताल पर बैठे डीआईओएस और जेडी कार्यालय के कर्मचारी
यूपी की राजधानी लखनऊ में वित्त अधिकारी की बदसलूकी के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के कर्मचारियों लामबंद हो गए हैं. हड़ताल पर बैठे डीआईओएस और संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के कर्मचारियों ने वित्तीय एवं लेखा अधिकारी मनोज कुमार द्वारा जेडी कार्यालय के प्रधान सहायक ओम प्रकाश से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगने की बात कही है. उनका कहना है कि जब तक मनोज कुमार माफी नहीं मांगेंगे हड़ताल जारी रहेगी.
लखनऊ: शिक्षा भवन के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के कर्मचारियों ने सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान कर्मचारियों ने कार्यालय को पूरी तरीके से बंद कर दिया. इन कर्मचारियों का आरोप है कि वित्तीय एवं लेखा अधिकारी मनोज कुमार ने जेडी कार्यालय के प्रधान सहायक ओम प्रकाश के साथ बदसलूकी की. कर्मचारियों ने कहा जब तक मनोज कुमार कर्मचारी से व्यक्तिगत रूप से माफी नहीं मांगेंगे, यह हड़ताल जारी रहेगी.
घटना बीते शुक्रवार की है. जेडी कार्यालय के प्रधान सहायक ओम प्रकाश यादव शुक्रवार को किसी आधिकारिक कार्य के चलते वित्तीय एवं लेखा अधिकारी के पास गए थे. इस दौरान अपना परिचय देने के बाद वह प्रधान सहायक अधिकारी के सामने कुर्सी पर बैठ गए, इसको लेकर दोनों में आपस में विवाद हो गया. आरोप है कि वित्त एवं लेखा अधिकारी ने इस दौरान कर्मचारी को अपशब्द भी कहे. इतना ही नहीं मामला हाथा-पाई तक पहुंच गया. इसके बाद कर्मचारियों के हस्तक्षेप से विवाद थमा.
इसी मामले में सोमवार को कर्मचारियों के संगठन उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के बैनर तले बैठक की गई. बैठक में कर्मचारियों ने निंदा प्रस्ताव पास किया और हड़ताल पर चले गए. इस दौरान वित्तीय एवं लेखा अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कामकाज ठप होने से स्कूलों से आने वाले शिक्षक, कर्मचारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खबर लिखे जाने तक डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मध्यस्था कर के विवाद को खत्म करने के प्रयास करते नजर आए.