ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने किया 250 एलपीएम पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन - PM Cares Fund Oxygen Plant

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (deputy cm Dr. Dinesh Sharma) ने पीएम केयर्स फंड (pm cares fund) से तैयार हुए लखनऊ छावनी बोर्ड अस्पताल में 250 एलपीएम पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. वहीं सांसद हेमा मालिनी ने भी मथुरा में एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया है.

ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन
ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 1:41 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (deputy cm Dr. Dinesh Sharma) ने गुरुवार को लखनऊ छावनी बोर्ड अस्पताल में 250 एलपीएम पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. इस ऑक्सीजन संयंत्र से 60 बिस्तर लखनऊ छावनी बोर्ड अस्पताल को ऑक्सीजन की आपूर्ति और रोगियों को राहत प्रदान करेंगे. वहीं सांसद हेमा मालिनी ने भी मथुरा में एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. यह दोनों प्लांट पूरी तरह से पीएम केयर्स फंड (pm cares fund) से तैयार किए गए हैं.

ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन
ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने पीएम केयर्स फंड द्वारा वित्त पोषित दो संयंत्रों की स्थापना की सराहना की. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में स्वीकृत 555 ऑक्सीजन संयंत्रों में से 392 वर्तमान में चालू हैं, जो उस गति को दर्शाता है, जिसके साथ राज्य और केंद्र सरकार ने कोविड-19 चुनौती का सामना करने के लिए कदम बढ़ाया है.

डॉ. शर्मा ने कोविड-19 से निबटने के लिए युद्धस्तर पर काम करने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 स्थिति से निबटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की रणनीति का विश्व स्वास्थ्य संगठन और नीति आयोग ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड के दौरान एक बड़ी आबादी के टीकाकरण की चुनौती का सामना किया. इस बात की भी सराहना की कि मेड इन इंडिया के टीके लोगों को उपलब्ध कराए गए.

पढ़ें- PM केयर्स फंड से बरेली मंडल में लग रहे 8 प्लांट, नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

उत्तर प्रदेश टीकाकरण के मामले में देश में सबसे आगे है और कोविड के प्रकोप को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने और जीवन के नुकसान को कम करने में सक्षम है. डॉ. शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया.

इससे पूर्व जीएस राजेश्वरन, प्रधान निदेशक, रक्षा संपदा, मध्य कमान ने लखनऊ छावनी बोर्ड अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. दिनेश शर्मा का स्वागत किया. इस अवसर पर लखनऊ छावनी से विधान सभा सदस्य सुरेश तिवारी विशिष्ट अतिथि थे. सत्यनारायण, निदेशक, रक्षा संपदा, मध्य कमान, पुष्पेंद्र सिंह, निदेशक, रक्षा संपदा, मध्य कमान, डीएन यादव निदेशक, रक्षा संपदा, मध्य कमान, विकास कुमार, डीईओ लखनऊ छावनी बोर्ड और निदेशालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी रक्षा संपदा, मध्य कमान के साथ-साथ लखनऊ छावनी बोर्ड और डीआरडीओ, लखनऊ के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

मथुरा में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन.
मथुरा में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन.

सांसद हेमा मालिनी ने ऑक्सीजन प्लांट का किया वर्चुअल लोकार्पण

वहीं मथुरा में प्रधानमंत्री पीएम केयर्स फंड से स्थापित 1000 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया. जिला महिला अस्पताल में सांसद हेमा मालिनी ने वर्चुअल लोकार्पण (उद्घाटन) किया. जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल ने इससे यहां पर ऑक्सीजन की निर्बाध उपलब्धता हमारे सभी पेशेंट को जिला महिला चिकित्सालय में उपलब्ध हो सकेगी. इस समय जनपद में विभिन्न ऑक्सीजन प्लांट सभी जगा तैयार हो गए हैं. यदि तीसरी लहर आती है, तो जनपद मथुरा हर तरह से कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम हो चुका है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका, पीड़ित परिजनों से की मुलाकात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (deputy cm Dr. Dinesh Sharma) ने गुरुवार को लखनऊ छावनी बोर्ड अस्पताल में 250 एलपीएम पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. इस ऑक्सीजन संयंत्र से 60 बिस्तर लखनऊ छावनी बोर्ड अस्पताल को ऑक्सीजन की आपूर्ति और रोगियों को राहत प्रदान करेंगे. वहीं सांसद हेमा मालिनी ने भी मथुरा में एक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. यह दोनों प्लांट पूरी तरह से पीएम केयर्स फंड (pm cares fund) से तैयार किए गए हैं.

ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन
ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने पीएम केयर्स फंड द्वारा वित्त पोषित दो संयंत्रों की स्थापना की सराहना की. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में स्वीकृत 555 ऑक्सीजन संयंत्रों में से 392 वर्तमान में चालू हैं, जो उस गति को दर्शाता है, जिसके साथ राज्य और केंद्र सरकार ने कोविड-19 चुनौती का सामना करने के लिए कदम बढ़ाया है.

डॉ. शर्मा ने कोविड-19 से निबटने के लिए युद्धस्तर पर काम करने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 स्थिति से निबटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की रणनीति का विश्व स्वास्थ्य संगठन और नीति आयोग ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोविड के दौरान एक बड़ी आबादी के टीकाकरण की चुनौती का सामना किया. इस बात की भी सराहना की कि मेड इन इंडिया के टीके लोगों को उपलब्ध कराए गए.

पढ़ें- PM केयर्स फंड से बरेली मंडल में लग रहे 8 प्लांट, नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

उत्तर प्रदेश टीकाकरण के मामले में देश में सबसे आगे है और कोविड के प्रकोप को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने और जीवन के नुकसान को कम करने में सक्षम है. डॉ. शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व के लिए आभार व्यक्त किया.

इससे पूर्व जीएस राजेश्वरन, प्रधान निदेशक, रक्षा संपदा, मध्य कमान ने लखनऊ छावनी बोर्ड अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. दिनेश शर्मा का स्वागत किया. इस अवसर पर लखनऊ छावनी से विधान सभा सदस्य सुरेश तिवारी विशिष्ट अतिथि थे. सत्यनारायण, निदेशक, रक्षा संपदा, मध्य कमान, पुष्पेंद्र सिंह, निदेशक, रक्षा संपदा, मध्य कमान, डीएन यादव निदेशक, रक्षा संपदा, मध्य कमान, विकास कुमार, डीईओ लखनऊ छावनी बोर्ड और निदेशालय के अन्य अधिकारी और कर्मचारी रक्षा संपदा, मध्य कमान के साथ-साथ लखनऊ छावनी बोर्ड और डीआरडीओ, लखनऊ के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

मथुरा में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन.
मथुरा में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन.

सांसद हेमा मालिनी ने ऑक्सीजन प्लांट का किया वर्चुअल लोकार्पण

वहीं मथुरा में प्रधानमंत्री पीएम केयर्स फंड से स्थापित 1000 लीटर प्रति मिनट की क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया. जिला महिला अस्पताल में सांसद हेमा मालिनी ने वर्चुअल लोकार्पण (उद्घाटन) किया. जिलाधिकारी मथुरा नवनीत चहल ने इससे यहां पर ऑक्सीजन की निर्बाध उपलब्धता हमारे सभी पेशेंट को जिला महिला चिकित्सालय में उपलब्ध हो सकेगी. इस समय जनपद में विभिन्न ऑक्सीजन प्लांट सभी जगा तैयार हो गए हैं. यदि तीसरी लहर आती है, तो जनपद मथुरा हर तरह से कोरोना वायरस से लड़ने में सक्षम हो चुका है.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका, पीड़ित परिजनों से की मुलाकात

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.