ETV Bharat / state

सीएसजेएमयू में होगा डिजिटल मूल्यांकन, कैंपस में मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट सेवा - छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने इस सत्र में डिजिटल मूल्यांकन करने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कहा कि अब छात्रों, शिक्षकों व कर्मियों को विवि कैंपस में वाई-फाई का उपयोग करने के दौरान हाईस्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा.

etv bharat
सीएसजेएमयू
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 10:19 PM IST

कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने इस सत्र में डिजिटल मूल्यांकन करने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं की अंक तालिका से लेकर अन्य दस्तावेजों को पहले ही ऑनलाइन किया ही गया था. विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि डिजीटल मूल्यांकन के दौरान सबसे पहले चिकित्सा से संबंधित पाठ्यक्रमों की उत्तरपुस्तिकाओं को जांचा जाएगा.

उन्होंने बताया कि अब विश्वविद्यालय द्वारा इस सत्र से तमाम नए पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे जिनमें-एमएससी फॉरेंसिक साइंस, एमएससी हार्टिकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, एमए इन डिजीटल जर्नलिज्म आदि शामिल हैं. कार्यपरिषद की बैठक में नए सत्र के लिए पीएचडी पाठयक्रम में नए शिक्षकों को शोध कराने के लिए अधिकृत कर दिया है.

पढ़ेंः BBAU: विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर और निदेशक भिड़े, वीडियो वायरल

सीएसजेएमयू में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में अब हाईस्पीड इंटरनेट सेवा की सुविधा होगी. विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने यह जानकारी ईटीवी भारत के दर्शकों को दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब सीएसजेएमयू पहली डिजीटल यूनिवर्सिटी होगी जहां ज्यादातर सुविधाएं ऑनलाइन हो गईं हैं. कुलपति पाठक ने कहा कि अब छात्रों, शिक्षकों व कर्मियों को विवि कैंपस में वाई-फाई का उपयोग करने के दौरान हाईस्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ने इस सत्र में डिजिटल मूल्यांकन करने का फैसला लिया है. विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं की अंक तालिका से लेकर अन्य दस्तावेजों को पहले ही ऑनलाइन किया ही गया था. विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक की अध्यक्षता में हुई कार्यपरिषद बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि डिजीटल मूल्यांकन के दौरान सबसे पहले चिकित्सा से संबंधित पाठ्यक्रमों की उत्तरपुस्तिकाओं को जांचा जाएगा.

उन्होंने बताया कि अब विश्वविद्यालय द्वारा इस सत्र से तमाम नए पाठ्यक्रम भी शुरू होंगे जिनमें-एमएससी फॉरेंसिक साइंस, एमएससी हार्टिकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, एमए इन डिजीटल जर्नलिज्म आदि शामिल हैं. कार्यपरिषद की बैठक में नए सत्र के लिए पीएचडी पाठयक्रम में नए शिक्षकों को शोध कराने के लिए अधिकृत कर दिया है.

पढ़ेंः BBAU: विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर और निदेशक भिड़े, वीडियो वायरल

सीएसजेएमयू में हाईस्पीड इंटरनेट सेवा

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में अब हाईस्पीड इंटरनेट सेवा की सुविधा होगी. विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने यह जानकारी ईटीवी भारत के दर्शकों को दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब सीएसजेएमयू पहली डिजीटल यूनिवर्सिटी होगी जहां ज्यादातर सुविधाएं ऑनलाइन हो गईं हैं. कुलपति पाठक ने कहा कि अब छात्रों, शिक्षकों व कर्मियों को विवि कैंपस में वाई-फाई का उपयोग करने के दौरान हाईस्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.