लखनऊ : योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय (Ministry of Minority Welfare) सुर्खियों का सबब बना हुआ है. पिछले कुछ वक्त पहले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन (Shia Waqf Board Chairman) और सदस्य के बीच आरोप प्रतियारोप के बाद अब मदरसा बोर्ड (Madarsa Board) में भी आपसी विवाद खड़ा हो गया है. मदरसा बोर्ड के चेयरमैन और सदस्य कमर अली के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद (Madarsa Board Chairman Iftikhar Ahmed Javed) ने सदस्य कमर अली पर अनर्गल बयानबाजी और दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए उनके मानसिक संतुलन बिगड़ने की बात तक कह डाली है.
यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी (Shia Waqf Board Chairman Ali Zaidi) और तत्कालीन सदस्य सैय्यद फैज़ी के बीच तकरार का मामला अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने सीएम योगी से मुलाकात कर पत्र के जरिए वक्फ बोर्ड पर कई गंभीर आरोप लगा डाले. वहीं अब विवाद की चिंगारी मदरसा बोर्ड से भी निकलती हुई दिखाई दे रही है. दरअसल विवाद मदरसों को लेकर बयानबाज़ी और मांगों को लेकर उठ रहा है.
मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली ने प्रस्ताव रखा कि यूपी के मदरसों में रविवार को छुट्टी दी जाए. वहीं मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद शुक्रवार को ही छुट्टी रखना चाहते हैं. कमर अली का तर्क है कि स्कूलों में रविवार को अवकाश होता है वैसे ही मदरसों में भी हो. वहीं चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद का कहना है कि मुसलमानों के लिए शुक्रवार यानी जुमा काफी अहम दिन होता है और उस दिन नमाज के साथ उसकी तमाम तैयारियां भी लोगों को सुबह से करनी होती है. शुक्रवार की नमाज बाकी दिनों की अपेक्षा लंबी चलती है.
मदरसों में छुट्टियां कम होने पर भी विवाद : मदरसा बोर्ड में विवाद छुट्टियों का कैलेंडर जारी होने के बाद से शुरू हुआ है. रविवार और शुक्रवार के विवाद के साथ छुट्टियां कम करने और बिना सदस्यों की रजामंदी के अवकाश कैलेंडर जारी करने पर भी सदस्य कमर अली को ऐतराज है. कमर अली का कहना है कि वह अध्यक्ष पर किसी तरह का जातीय हमला नहीं करेंगे, लेकिन छुट्टियों की कटौती से मुस्लिम समाज नाराज है और मदरसों के समयसारणी में भी बदलाव की मांग हो रही है. सदस्य कमर अली ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि चेयरमैन अपनी गलती को छुपाने के लिए पर्सनल अटैक कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : सफल नहीं हुई पीपीपी मॉडल के बस स्टेशन बनाने की कवायद, परिवहन मंत्री ने अब फिर लगाया जोर