लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से बुधवार को पहली मौत हुई है. मृतक मरीज बीते दिनों नजीराबाद से पॉजिटिव सामने आया था. जिसके बाद इस मरीज को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया था. भर्ती करते वक्त ही इस मरीज की हालत गंभीर बनी हुई थी. मरीज के नजीराबाद से पॉजिटिव आने के बाद से ही उस इलाके को सील कर दिया गया.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि शनिवार को यह मरीज ट्रॉमा सेंटर में लाया गया था. रविवार की शाम कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. मरीज को डायबिटीज की शिकायत थी. इसके अलावा फेफड़ों में संक्रमण था. इनके गुर्दे खराब होने की वजह से उन्हें आइसोलेशन वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा गया था. बुधवार की दोपहर मरीज की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद पर गैर इरादतन हत्या का केस
लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमित किसी मरीज की यह पहली मौत है. इससे पहले सात कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को स्वस्थ कर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.