लखनऊ: राजधानी में ट्रैफिक की समस्या के चलते शनिवार को लोक भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर खासी नाराजगी जताई. इसके बाद यूपी पुलिस महानिदेशक ने खुद ट्रैफिक व्यवस्था के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए का जिम्मा लिया. जिसके चलते वो रविवार को सुबह 6 बजे साइकिल चलाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेंगे.
सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई बैठक
- शनिवार को लखनऊ के लोक भवन में समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई थी.
- इसके बाद अधिकारियों ने राजधानी में चेकिंग अभियान शुरु किया है, जिसके तहत अब तक 6163 चालान काटे गए हैं. जिससे करीब1,70,000 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
- इसी क्रम में यूपी पुलिस के महानिदेशक रविवार को सुबह 6 बजे साइकिल यात्रा कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेंगे.
राजधानी में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम है लागू
- जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पहले ही लखनऊ में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने के लिए प्रयास जारी है.
- पहले क्रम में लखनऊ के सबसे प्रमुख हजरतगंज चौराहे और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा.
- पिछले दिनों राजधानी में मेट्रो का संचालन कर ट्रैफिक जाम को कम करने के प्रयास किए गए थे.
- इन प्रयासों के बावजूद भी राजधानी में पूरी तरीके से सटीक जाम की समस्या से निजात नहीं मिली है.
- योगी की नाराजगी के बाद लगातार अपनी सक्रियता दिखाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
हेलमेट न लगाने पर देना होगा 500 रुपये का जुर्माना
- लोगों को जागरूक करने व ट्रैफिक नियमों को फॉलो कर आने के लिए पिछले दिनों हेलमेट को लेकर चालान की धनराशि भी बढ़ा दी गई है.
- पहले हेलमेट न लगाने की स्थिति में 100 रुपये का चालन भरना पड़ता था वहीं अब हेलमेट न लगाने पर 500 रुपये तक का चालान भरना पड़ता है.
शासन से निर्देश मिलने के बाद लखनऊ में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत अब तक 6163 चालान काटे गए हैं. इसके साथ ही जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही रविवार को पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह साइकिल चलाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करेंगे.
- पूर्णेन्दु सिंह, एसपी ट्रैफिक