लखनऊ: कुछ दिन पहले मैनपुरी में पत्नी के अपहरण और सामुहिक दुष्कर्म की शिकायत करने पहुंचे थे जहां पीड़ित के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी. वहीं अब इस मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने पीड़ित की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पूरे मामले में एसएचओ राजेश पाल सिंह समेत तीन पुलिसकर्मियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है.
क्या है मामला
- पीड़ित का आरोप है कि वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहा था.
- तभी रास्ते में कार सवार तीन बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी आंखों में पाउडर डाल दिया.
- इसके बाद कार सवार बदमाशों ने उसकी बीवी का अपहरण कर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया.
- मौके से ही पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने झूठी शिकायत दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए उसी को बुरी तरह से पीट दिया.
- पुलिसकर्मियों की पिटाई में पीड़ित की दो उंगलियां टूट गई थीं.
- पीड़ित महिला को होश आया तो वह थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई.
क्या हुई कार्रवाई
- पूरे मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
- इसके साथ ही डीजीपी ओपी सिंह ने इस घटना में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया है.