ETV Bharat / state

कमलेश तिवारी हत्याकांड: डीजीपी बोले जल्द पकड़े जाएंगे गुनहगार

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 10:39 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में डीजीपी ने संज्ञान लिया है. डीजीपी ओ पी सिंह ने कहा कि एसटीएफ को मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए सक्रिय कर दिया गया है.

प्रकरण की जानकारी देते डीजीपी ओ. पी. सिंह.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद हो रहे विवाद को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ओ पी सिंह ने घटना का संज्ञान लिया है. डीजीपी ने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. डीजीपी के मुताबिक लोकल पुलिस इसकी जांच कर रही है, साथ ही एसटीएफ को भी जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए सक्रिय कर दिया गया है. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि घटना के विरोध में कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

जानकारी देते डीजीपी ओ पी सिंह.

प्रशासन की लापरवाही से हुई कमलेश की हत्या
हिंदू नेता कमलेश तिवारी की मौत में पुलिस प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है, जहां तमाम धमकियां मिलने के बाद भी कमलेश तिवारी की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरती गई. लगातार इस बात की सूचनाएं मिल रही थी कि कमलेश तिवारी की जान को खतरा है, उसके बावजूद भी पुलिस ने कमलेश तिवारी पर हमले की आशंका को नकारा.

इसे भी पढ़ें-शक के घेरे में मौलाना अनवारुल हक, कमलेश का सिर काटकर लाने पर 51 लाख इनाम की कही थी बात

सीएम योगी से की थी उच्च श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था की मांग
कमलेश तिवारी लंबे समय से योगी सरकार से उच्च श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे थे और लगातार अपनी जान को खतरा बता रहे थे, लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया. इसका परिणाम यह हुआ कि राजधानी में दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गई.

पत्नी ने नाका थाने में दर्ज कराई FIR
हत्या के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने नाका थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज कराते हुए किरण तिवारी ने फेसबुक पर फतवा जारी करने वाले लोगों को नामजद किया है. वहीं तहरीर में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि मेरे पति का सिर कलम करने के बदले 50 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी, जिसके बाद ही इस हत्या को अंजाम दिया गया है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद हो रहे विवाद को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ओ पी सिंह ने घटना का संज्ञान लिया है. डीजीपी ने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है. डीजीपी के मुताबिक लोकल पुलिस इसकी जांच कर रही है, साथ ही एसटीएफ को भी जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए सक्रिय कर दिया गया है. इस दौरान डीजीपी ने कहा कि घटना के विरोध में कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

जानकारी देते डीजीपी ओ पी सिंह.

प्रशासन की लापरवाही से हुई कमलेश की हत्या
हिंदू नेता कमलेश तिवारी की मौत में पुलिस प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है, जहां तमाम धमकियां मिलने के बाद भी कमलेश तिवारी की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरती गई. लगातार इस बात की सूचनाएं मिल रही थी कि कमलेश तिवारी की जान को खतरा है, उसके बावजूद भी पुलिस ने कमलेश तिवारी पर हमले की आशंका को नकारा.

इसे भी पढ़ें-शक के घेरे में मौलाना अनवारुल हक, कमलेश का सिर काटकर लाने पर 51 लाख इनाम की कही थी बात

सीएम योगी से की थी उच्च श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था की मांग
कमलेश तिवारी लंबे समय से योगी सरकार से उच्च श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे थे और लगातार अपनी जान को खतरा बता रहे थे, लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया. इसका परिणाम यह हुआ कि राजधानी में दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गई.

पत्नी ने नाका थाने में दर्ज कराई FIR
हत्या के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने नाका थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज कराते हुए किरण तिवारी ने फेसबुक पर फतवा जारी करने वाले लोगों को नामजद किया है. वहीं तहरीर में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि मेरे पति का सिर कलम करने के बदले 50 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी, जिसके बाद ही इस हत्या को अंजाम दिया गया है.

Intro:


लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद राजधानी लखनऊ में हो रहे विवाद को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया है डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी गंभीरता से जांच की जा रही है जहां लोकल पुलिस इसकी जांच कर रही है तो वही एसटीएफ को भी जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए सक्रिय कर दिया गया है इस दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने कहा की घटना के विरोध में कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

वियो

हिंदू नेता कमलेश तिवारी की मौत में पुलिस प्रशासन की लापरवाही देखी जा रही है जहां तमाम धमकियां मिलने के बाद भी कमलेश तिवारी की सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरती गई वहीं दूसरी ओर लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि कमलेश तिवारी की जान को खतरा है उसके बावजूद भी पुलिस ने कमलेश तिवारी पर हमले की आशंका को नकारा। कमलेश तिवारी लंबे समय से योगी सरकार से उच्च श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे थे और लगातार अपनी जान को खतरा बता रहे थे लेकिन कमलेश तिवारी की बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया जिसके परिणाम स्वरूप राजधानी में दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी ने नाका थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है एफ आई आर दर्ज कराते हुए किरण तिवारी ने फेसबुक पर फतवा जारी करने वाले लोगों को नामजद किया है तहरी में लिखा गया है कि मेरे पति का सर कलम करने के बदले ₹5000000 के इनाम की घोषणा की गई थी जिसके बाद ही इस हत्या को अंजाम दिया गया है।


संवाददाता
प्रशांत मिश्रा
9026392526
Body:संवाददाता प्रशांत मिश्रा 90 2639 25 26Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.