लखनऊ: डीजीपी डीएस चौहान ने होली समेत अन्य त्योहारों को देखते हुए आगामी पांच से दस मार्च तक पुलिसकर्मियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं. केवल विशेष परिस्थितियों में उच्चाधिकारियों की अनुमति लेकर ही अवकाश दिया जा सकेगा. डीजीपी मुख्यालय ने इसका आदेश समस्त डीजी, एडीजी जोन, आईजी रेंज, जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नरेट को भेज दिया है.
प्रदेश में रंगों के त्योहार होली को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसे लेकर प्रदेश में तैयारियां भी तेज हो गई हैं. आगामी होली के त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है, जिसके तहत यूपी पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है. आने वाले त्योहार को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. आगामी त्योहारों को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कमर कस ली है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं.
डीजीपी के निर्देश पर होली में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश में आगामी होली व अन्य त्योहारों के मद्देनजर पांच से 10 मार्च तक सभी श्रेणी के पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी है. पुलिस के सभी विभागाध्यक्षों, जोनल एडीजी, आईजी-डीआईजी रेंज, जिलों के पुलिस कप्तानों और राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षकों को देर रात इस संबंध में आदेश भेजा गया. त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए एहतियात के तौर पर ऐसे कदम उठाए जाते हैं. होली पर शांति बनाए रखने के लिए डीजीपी मुख्यालय से अलग से दिशा-निर्देश भी जारी किए जाते हैं.
आगामी त्योहारों को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कमर कस ली है. इसके तहत उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. त्योहारों के मद्देनजर आगामी पांच से 10 मार्च तक सभी श्रेणी के पुलिसकर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी है. अधिकारियों को केवल विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः UP विधानसभा अध्यक्ष की दावत में एक दूसरे को देख खिलखिलाए सीएम योगी और अखिलेश यादव