लखनऊः नागरिकता संशोधन एक्ट 2019 को लेकर उत्तर प्रदेश में गुरुवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन हो सकता है. दरअसल, कई संगठनों और समाजवादी पार्टी ने 19 दिसंबर को प्रदर्शन का एलान किया है. ऐसे में भारी संख्या में लोग सड़कों पर निकल कर एक्ट को लेकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे. हालांकि विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए राजधानी समेत पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है. साथ ही डीजीपी ओपी सिंह ने भी बच्चों को प्रदर्शन से दूर रहने के लिए कहा.
उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए चुनौती
19 दिसंबर को विरोध जताने के लिए जिस तरह से सोशल मीडिया पर लगातार आवाहन किया जा रहा है. ऐसे में 19 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन को रोकना उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए चुनौती भरा रहेगा. वहीं लगातार पुलिस विभाग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर भी कार्रवाई कर रहा है.
प्रदर्शन को लेकर पोस्ट करने वाले 3 लोग गिरफ्तार
राजधानी में बुधवार को सोशल मीडिया पर प्रदर्शन को लेकर पोस्ट करने वाले 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है कि 19 दिसंबर को किसी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है. साथ ही कहा गया है कि प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. राजधानी में प्रदर्शनकारियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं.
डीजीपी ओपी सिंह ने जारी किया एक वीडियो
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वह 19 दिसंबर को अपने बच्चों को प्रदर्शन में जाने से रोके. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊः नदवा कॉलेज के आसपास के इलाकों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च