ETV Bharat / state

DGP मुकुल गोयल का पुलिस अफसरों को कड़ा संदेश, जनता से सीधा संपर्क और संवाद बनाएं अधिकारी - लखनऊ ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के पुलिस मुखिया मुकुल गोयल ने चार्ज संभालने के बाद बुधवार को पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी पुलिस अधिकारियों से बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने अपराधियों व ब्लॉक प्रमुख चुनाव को सकुशल निपटाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जनमानस और पुलिस के मध्य अनवरत संपर्क व संवाद बना रहे. घटना का तत्काल पंजीकरण किया जाए और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यथाशीघ्र घटनास्थल का निरीक्षण किया जाए.

DGP मुकुल गोयल का पुलिस अफसरों को कड़ा संदेश
DGP मुकुल गोयल का पुलिस अफसरों को कड़ा संदेश
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 4:05 AM IST

लखनऊ: पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव को देखते हुए सभी तैयारियों को पूरा करा ली जाएं और मुख्यालय स्तर से जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने आगामी मेले एवं कांवड़ यात्रा, बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी आदि त्योहारों को शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने बुधवार को मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से गौतम बुद्ध नगर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी के पुलिस आयुक्त व जिलों के एसपी तथा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की.

डीजीपी ने दिए आवश्यक निर्देश
पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म की सघन मॉनिटरिंग की जाए. अफवाह फैलाने वाली पोस्ट जिससे किसी भी प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक विध्देश उत्पन्न हो उसका तत्काल खंडन करते हुए विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. डीजीपी ने कहा कि दोषियों को सजा दिलाए जाने के लिए प्रभावी पैरवी के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी निर्दोष का उत्पीड़न न होने पाए. उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर एंटी रोमियो एवं फुट पेट्रोलिंग अभियान को और अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाए. साथ ही जनपदीय पुलिस अधिकारी द्वारा प्रत्येक छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर त्वरित प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए.

पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने कहा कि जनमानस और पुलिस के मध्य अनवरत संपर्क व संवाद बना रहे. घटना का तत्काल पंजीकरण किया जाए और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यथाशीघ्र घटनास्थल का निरीक्षण किया जाए. उन्होंने कहा कि विवेचना में वैज्ञानिक तकनीकों का इस्तेमाल कर घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए. साथ ही आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के साथ-साथ न्यायालय में विचारण के दौरान प्रभावी पैरवी करते हुए उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाए. डीजीपी ने निर्देश दिए कि अवैध अपमिश्रित शराब के निष्कर्षण/परिवहन/बिक्री एवं तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुपालन किया जाए.

इसे भी पढ़ें-लोहिया अस्पताल में दो मंजिला होगा इमरजेंसी ट्रामा सेंटर, बढ़ेंगे आईसीयू बेड

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और आमजन को कराएं
पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत वृहद कार्यक्रमों आदि के आयोजनों के संबंध में समय-समय पर जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. संक्रमण से बचाव के लिए मास्क धारण, सोशल डिस्टेंसिंग आदि के संबंध में जनमानस को और अधिक जागरूक किया जाए. इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक 112 सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

लखनऊ: पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव को देखते हुए सभी तैयारियों को पूरा करा ली जाएं और मुख्यालय स्तर से जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने आगामी मेले एवं कांवड़ यात्रा, बकरीद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी आदि त्योहारों को शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने बुधवार को मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से गौतम बुद्ध नगर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी के पुलिस आयुक्त व जिलों के एसपी तथा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की.

डीजीपी ने दिए आवश्यक निर्देश
पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म की सघन मॉनिटरिंग की जाए. अफवाह फैलाने वाली पोस्ट जिससे किसी भी प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक विध्देश उत्पन्न हो उसका तत्काल खंडन करते हुए विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. डीजीपी ने कहा कि दोषियों को सजा दिलाए जाने के लिए प्रभावी पैरवी के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी निर्दोष का उत्पीड़न न होने पाए. उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर एंटी रोमियो एवं फुट पेट्रोलिंग अभियान को और अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाए. साथ ही जनपदीय पुलिस अधिकारी द्वारा प्रत्येक छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर त्वरित प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए.

पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने कहा कि जनमानस और पुलिस के मध्य अनवरत संपर्क व संवाद बना रहे. घटना का तत्काल पंजीकरण किया जाए और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा यथाशीघ्र घटनास्थल का निरीक्षण किया जाए. उन्होंने कहा कि विवेचना में वैज्ञानिक तकनीकों का इस्तेमाल कर घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए. साथ ही आरोपियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी के साथ-साथ न्यायालय में विचारण के दौरान प्रभावी पैरवी करते हुए उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाए. डीजीपी ने निर्देश दिए कि अवैध अपमिश्रित शराब के निष्कर्षण/परिवहन/बिक्री एवं तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ प्रभावी वैधानिक कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुपालन किया जाए.

इसे भी पढ़ें-लोहिया अस्पताल में दो मंजिला होगा इमरजेंसी ट्रामा सेंटर, बढ़ेंगे आईसीयू बेड

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और आमजन को कराएं
पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत वृहद कार्यक्रमों आदि के आयोजनों के संबंध में समय-समय पर जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. संक्रमण से बचाव के लिए मास्क धारण, सोशल डिस्टेंसिंग आदि के संबंध में जनमानस को और अधिक जागरूक किया जाए. इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक 112 सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.