ETV Bharat / state

कानपुर पुलिस हत्याकांड: सीएम योगी से मिलने के बाद कानपुर रवाना हुए डीजीपी - कानपुर खबर

यूपी के कानपुर जिले में हुए पुलिस हत्याकांड को लेकर महकमे के कर्मचारियों में खासा आक्रोश है. पुलिस विभाग के आला अधिकारी अपराधियों पर कार्रवाई के लिए कमर कसे हुए हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के कानपुर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

डीजीपी कानपुर रवाना
डीजीपी कानपुर रवाना
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 3:07 PM IST

लखनऊ: कानपुर जिले में शातिर अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दुर्दांत हत्याकांड में 8 पुलिस कर्मचारी शहीद हो गए, जबकि 7 पुलिस कर्मचारी घायल हैं. इस घटना के बाद पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों में आक्रोश है. अपराधियों पर जवाबी कार्रवाई के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने कमान संभाल ली है. इसके लिए पहले ही एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार कानपुर पहुंच चुके हैं. वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

बता दें कि कानपुर चौबेपुर थाने के बिकरू गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में 8 पुलिस वाले मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि 6 की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना में दो बदमाश भी मारे गए हैं. घायलों में 5 पुलिसकर्मी, एक होमगार्ड और एक आम आदमी शामिल हैं. शहीद पुलिसकर्मियों में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र, एसओ शिवराजपुर महेश यादव, एक सब इंस्पेक्टर समेत 5 सिपाही शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने इस दुर्दांत हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पुलिस वालों के हथियार भी लूट लिए.

उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. जिस तरह से पुलिस पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर 8 पुलिस कर्मचारियों को शहीद कर दिया गया है. इससे पुलिस कर्मचारियों में अपराधियों के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है. भले ही पुलिस कर्मचारी विभागीय अनुशासन की बात कहते हुए कैमरे के सामने आकर बोलने को तैयार न हों, लेकिन पुलिस महकमा अपराधियों की इस हरकत को लेकर काफी ज्यादा गुस्से में है और बड़ी कार्रवाई का मन बना चुका है.

लखनऊ: कानपुर जिले में शातिर अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दुर्दांत हत्याकांड में 8 पुलिस कर्मचारी शहीद हो गए, जबकि 7 पुलिस कर्मचारी घायल हैं. इस घटना के बाद पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों में आक्रोश है. अपराधियों पर जवाबी कार्रवाई के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने कमान संभाल ली है. इसके लिए पहले ही एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार कानपुर पहुंच चुके हैं. वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

बता दें कि कानपुर चौबेपुर थाने के बिकरू गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में 8 पुलिस वाले मौके पर ही शहीद हो गए, जबकि 6 की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना में दो बदमाश भी मारे गए हैं. घायलों में 5 पुलिसकर्मी, एक होमगार्ड और एक आम आदमी शामिल हैं. शहीद पुलिसकर्मियों में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र, एसओ शिवराजपुर महेश यादव, एक सब इंस्पेक्टर समेत 5 सिपाही शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने इस दुर्दांत हत्याकांड को अंजाम देने के बाद पुलिस वालों के हथियार भी लूट लिए.

उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. जिस तरह से पुलिस पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर 8 पुलिस कर्मचारियों को शहीद कर दिया गया है. इससे पुलिस कर्मचारियों में अपराधियों के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है. भले ही पुलिस कर्मचारी विभागीय अनुशासन की बात कहते हुए कैमरे के सामने आकर बोलने को तैयार न हों, लेकिन पुलिस महकमा अपराधियों की इस हरकत को लेकर काफी ज्यादा गुस्से में है और बड़ी कार्रवाई का मन बना चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.