ETV Bharat / state

कोरोना के नए वैरिएंट से बचने के लिए डीजीपी मुख्यालय ने जारी की गाइडलाइंस, दिए ये निर्देश - एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार

दुनिया भर में कोविड के बढ़ते प्रकोप (DGP Headquarters issued guidelines) को देखते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने गुरुवार को समस्त जोनल अपर पुलिस महानिरीक्षक, समस्त पुलिस आयुक्त, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उपमहानिरीक्षक समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उत्तर प्रदेश को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

ो
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 12:23 PM IST

लखनऊ : यूपी पुलिस भी कोरोना वायरस के खिलाफ मोर्चा संभालने के लिए तैयार है. वायरस की रोकथाम (DGP Headquarters issued guidelines ) के लिए पुलिस महानिदेशक ने महकमे के प्रदेश भर के अधिकारियों को दायित्वों और जरूरतों के संबंध में गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किए.

गाइडलाइन जारी
गाइडलाइन जारी

कोरोना का ओमिक्रॉन सब वैरिएंट चीन में कहर बरपा रहा है. दुनिया भर में कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने गुरुवार को समस्त जोनल अपर पुलिस महानिरीक्षक, समस्त पुलिस आयुक्त, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उपमहानिरीक्षक समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उत्तर प्रदेश को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG law and order Prashant Kumar) ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि समस्त पुलिस कार्मिकों को मास्क धारण करने, सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देशित कर दिया जाए. साथ ही समस्त पुलिस कार्मिकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण (प्रथम व डबल डोज एवं बूस्टर डोज) कराया जाए. इसके अलावा कमिश्नरेट जनपदों में उपलब्ध समस्त पब्लिक एड्रेस सिस्टम को चेक कराकर पुनः प्रभावी रूप से क्रियाशील करा लिया जाए.

नए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने के लिए स्थान चिन्हीकरण की कार्रवाई कर ली जाए. इस सम्बन्ध में अद्यतन स्थित से इस मुख्यालय को अवगत कराएं. इसके अलावा इंट्रीगेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (ICCC) पर जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया जाए. वहीं भीड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं.

यह भी पढ़ें : हर जिले में बनेंगे सैंपल सेंटर, केजीएमयू व जिम्स नोएडा करेंगे जीनोम सीक्वेंसिंग

लखनऊ : यूपी पुलिस भी कोरोना वायरस के खिलाफ मोर्चा संभालने के लिए तैयार है. वायरस की रोकथाम (DGP Headquarters issued guidelines ) के लिए पुलिस महानिदेशक ने महकमे के प्रदेश भर के अधिकारियों को दायित्वों और जरूरतों के संबंध में गुरुवार को दिशा-निर्देश जारी किए.

गाइडलाइन जारी
गाइडलाइन जारी

कोरोना का ओमिक्रॉन सब वैरिएंट चीन में कहर बरपा रहा है. दुनिया भर में कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने गुरुवार को समस्त जोनल अपर पुलिस महानिरीक्षक, समस्त पुलिस आयुक्त, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उपमहानिरीक्षक समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उत्तर प्रदेश को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG law and order Prashant Kumar) ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि समस्त पुलिस कार्मिकों को मास्क धारण करने, सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए निर्देशित कर दिया जाए. साथ ही समस्त पुलिस कार्मिकों का शत-प्रतिशत टीकाकरण (प्रथम व डबल डोज एवं बूस्टर डोज) कराया जाए. इसके अलावा कमिश्नरेट जनपदों में उपलब्ध समस्त पब्लिक एड्रेस सिस्टम को चेक कराकर पुनः प्रभावी रूप से क्रियाशील करा लिया जाए.

नए पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने के लिए स्थान चिन्हीकरण की कार्रवाई कर ली जाए. इस सम्बन्ध में अद्यतन स्थित से इस मुख्यालय को अवगत कराएं. इसके अलावा इंट्रीगेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (ICCC) पर जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया जाए. वहीं भीड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं.

यह भी पढ़ें : हर जिले में बनेंगे सैंपल सेंटर, केजीएमयू व जिम्स नोएडा करेंगे जीनोम सीक्वेंसिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.