ETV Bharat / state

तबादला निरस्त कराने को लेकर DGP मुख्यालय ने नाराजगी जताई, ट्रांसफर रुकवाया तो होगी कार्रवाई - तबादलों को निरस्त

डीजीपी मुख्यालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) संवर्ग के अधिकारियों के तबादलों को निरस्त करवाने व रुकवाने के मामले पर नाराजगी जाहिर की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 7:14 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) संवर्ग के अधिकारियों द्वारा ट्रांसफर हो जाने के बाद भी बार-बार रुकवाने के मामले पर डीजीपी मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाया है. मुख्यालय की ओर से एक पत्र जारी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि अब किसी भी पीपीएस अधिकारी ने ट्रांसफर ऑर्डर को निरस्त करवाने के लिए खुद या परिवार सदस्य की ओर से कोशिश करवाई तो उसे उ.प्र. सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 का सीधा उल्लंघन माना जायेगा. ऐसे में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, एडीजी प्रशासन नीरा रावत ने सभी एडीजी जोन, पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए पीपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद भी आदेश के अनुसार ज्वाइन न करने व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रिलीव न किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. नीरा रावत ने पत्र लिखते हुए कहा है कि पीपीएस अधिकारियों को रिलीव करने में देरी करना शासन के आदेशों का अवहेलना है, ऐसे पीपीएस अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यमुक्त किया जाय.

एडीजी प्रशासन ने पीपीएस अधिकारियों की भूमिका पर भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि, किसी भी पीपीएस अधिकारी का तबादला उसके कार्यों, कानून व्यवस्था और इकाई की जरूरत के हिसाब से ही किया जाता है. जिसका अनुमोदन डीजीपी व शासन द्वारा किया जाता है, लेकिन कुछ अधिकारी तबादला होने पर स्थानांतरण आदेश को निरस्त करवाने के लिए खुद, परिवार के सदस्य या अन्य लोगों के द्वारा अनुरोध करवाते हैं जो कि उप्र सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के नियम-27 (क) का स्पष्ट उल्लंघन है. ऐसे में यदि भविष्य में ऐसा सामने आया तो संबंधित अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) संवर्ग के अधिकारियों द्वारा ट्रांसफर हो जाने के बाद भी बार-बार रुकवाने के मामले पर डीजीपी मुख्यालय ने सख्त रुख अपनाया है. मुख्यालय की ओर से एक पत्र जारी करते हुए चेतावनी दी है कि यदि अब किसी भी पीपीएस अधिकारी ने ट्रांसफर ऑर्डर को निरस्त करवाने के लिए खुद या परिवार सदस्य की ओर से कोशिश करवाई तो उसे उ.प्र. सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 का सीधा उल्लंघन माना जायेगा. ऐसे में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, एडीजी प्रशासन नीरा रावत ने सभी एडीजी जोन, पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए पीपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद भी आदेश के अनुसार ज्वाइन न करने व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रिलीव न किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. नीरा रावत ने पत्र लिखते हुए कहा है कि पीपीएस अधिकारियों को रिलीव करने में देरी करना शासन के आदेशों का अवहेलना है, ऐसे पीपीएस अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यमुक्त किया जाय.

एडीजी प्रशासन ने पीपीएस अधिकारियों की भूमिका पर भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि, किसी भी पीपीएस अधिकारी का तबादला उसके कार्यों, कानून व्यवस्था और इकाई की जरूरत के हिसाब से ही किया जाता है. जिसका अनुमोदन डीजीपी व शासन द्वारा किया जाता है, लेकिन कुछ अधिकारी तबादला होने पर स्थानांतरण आदेश को निरस्त करवाने के लिए खुद, परिवार के सदस्य या अन्य लोगों के द्वारा अनुरोध करवाते हैं जो कि उप्र सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 के नियम-27 (क) का स्पष्ट उल्लंघन है. ऐसे में यदि भविष्य में ऐसा सामने आया तो संबंधित अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पीसीएस 2023 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित, सितंबर में संभावित है मुख्य परीक्षा

यह भी पढ़ें : अयोध्या, गोरखपुर और आगरा समेत 11 जेल अधीक्षकों के तबादले हुए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.