ETV Bharat / state

एक साल बाद सरकारी आवास में DGP की एंट्री, नेम प्लेट से उर्दू में लिखा नाम हटा

लखनऊ के सरकारी डीजीपी आवास में लगी नेम प्लेट में उर्दू में लिखा नाम हटा दिया गया है. जिस कारण सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि उर्दू में लिखा नाम पसंद नहीं आया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 6:38 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में बीते 13 माह से खाली पड़े 1 तिलक स्थित डीजीपी आवास में शुक्रवार को कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार रहने पहुंच गए. इसके साथ सरकारी डीजीपी आवास में लगाई गई नेम प्लेट को भी बदल दिया गया. पहले नेम प्लेट में डीजीपी विजय कुमार का नाम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में लिखा था. लेकिन, अब बदल कर लगाई गई नई नेमप्लेट से उर्दू में लिखा नाम हटा दिया गया है.


दरअसल, बीते एक वर्ष से यूपी के डीजीपी का आवास लापता था. 11 मई को तत्कालीन डीजीपी मुकुल गोयल के हटने के बाद आवास खाली हुआ था. दो डीजीपी बनने के बाद भी खाली ही रहा था. अब जब 1 जून को आर के विश्वकर्मा के रिटायर होने के बाद विजय कुमार को सूबे का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया, तो 1 तिलक मार्ग स्थिति डीजीपी आधिकारिक आवास में हलचल हुई थी. करीब 13 माह बाद कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने आधिकारिक आवास में प्रवेश किया है.

नेम प्लेट से उर्दू हटने पर सोशल मीडिया चर्चा: तिलक मार्ग स्थित डीजीपी आवास के मुख्य द्वार की दाईं ओर एक बोर्ड लगाता है. जिस पर लिखा होता है 1 तिलक मार्ग, आवास, डीजीपी उत्तर प्रदेश. वहीं, गेट के बाईं तरफ यूपी के डीजीपी का नाम लिखा होता है. ऐसे में एक वर्ष बाद बाई तरह लगाई गई नेम प्लेट में डीजीपी का नाम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में लिखा था. हालांकि, यह नेम प्लेट बुधवार को हटा ली गई. एक वर्ष बाद डीजीपी के आवास में नेमप्लेट लगने के चौबीस घंटे बाद अचानक हटने पर सोशल मीडिया में कहा जाने लगा था कि नेमप्लेट में डीजीपी का नाम हिंदी और अंग्रेजी में तो ठीक, लेकिन उर्दू में लिखना पसंद नही आया. जिस कारण उसे हटा कर नई नेम प्लेट लगवाई गई है. जिसमें हिंदी और अंग्रेजी में ही नाम लिखा है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में बीते 13 माह से खाली पड़े 1 तिलक स्थित डीजीपी आवास में शुक्रवार को कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार रहने पहुंच गए. इसके साथ सरकारी डीजीपी आवास में लगाई गई नेम प्लेट को भी बदल दिया गया. पहले नेम प्लेट में डीजीपी विजय कुमार का नाम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में लिखा था. लेकिन, अब बदल कर लगाई गई नई नेमप्लेट से उर्दू में लिखा नाम हटा दिया गया है.


दरअसल, बीते एक वर्ष से यूपी के डीजीपी का आवास लापता था. 11 मई को तत्कालीन डीजीपी मुकुल गोयल के हटने के बाद आवास खाली हुआ था. दो डीजीपी बनने के बाद भी खाली ही रहा था. अब जब 1 जून को आर के विश्वकर्मा के रिटायर होने के बाद विजय कुमार को सूबे का कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया, तो 1 तिलक मार्ग स्थिति डीजीपी आधिकारिक आवास में हलचल हुई थी. करीब 13 माह बाद कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने आधिकारिक आवास में प्रवेश किया है.

नेम प्लेट से उर्दू हटने पर सोशल मीडिया चर्चा: तिलक मार्ग स्थित डीजीपी आवास के मुख्य द्वार की दाईं ओर एक बोर्ड लगाता है. जिस पर लिखा होता है 1 तिलक मार्ग, आवास, डीजीपी उत्तर प्रदेश. वहीं, गेट के बाईं तरफ यूपी के डीजीपी का नाम लिखा होता है. ऐसे में एक वर्ष बाद बाई तरह लगाई गई नेम प्लेट में डीजीपी का नाम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में लिखा था. हालांकि, यह नेम प्लेट बुधवार को हटा ली गई. एक वर्ष बाद डीजीपी के आवास में नेमप्लेट लगने के चौबीस घंटे बाद अचानक हटने पर सोशल मीडिया में कहा जाने लगा था कि नेमप्लेट में डीजीपी का नाम हिंदी और अंग्रेजी में तो ठीक, लेकिन उर्दू में लिखना पसंद नही आया. जिस कारण उसे हटा कर नई नेम प्लेट लगवाई गई है. जिसमें हिंदी और अंग्रेजी में ही नाम लिखा है.

यह भी पढ़ें: लोकबंधु अस्पताल में स्थापित होगी आईपीएचएल लैब, माइक्रोबायोलॉजी की हो सकेगी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.