ETV Bharat / state

कोविड-19 संक्रमित मुख्तार अंसारी हैं फिट, डीजी जेल का दावा-ऑक्सीजन लेवल भी 98 - बांदा जेल

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी कोविड-19 संक्रमित होने के बावजूद फिट हैं.

मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी
author img

By

Published : May 11, 2021, 10:42 PM IST

लखनऊः बांदा के जिला जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का स्वास्थ्य कोरोना संक्रमित होने के बाद भी सामान्य है. लखनऊ से मॉनिटरिंग कर रहे डीजी जेल आनंद कुमार की मानें तो मुख्तार अंसारी का स्वास्थ्य सामान्य है. रोजा रखने की वजह से उन्हें कुछ कमजोरी है. उनका ऑक्सीजन लेवल भी 98 है.

सुविधाओं के लिए कोर्ट में दी थी अर्जी, जेल में किया गया इंतजाम
बांदा जेल में बंद माफिया विधायक मुख्तार अंसारी कोरोना संक्रमित हैं. अभी दो दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी के दौरान उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए अर्जी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के साथ उनको शुगर की भी समस्या है. इस दौरान कमर में दर्द रहता है. उन्हें तख्त और कूलर की सुविधाएं दिलाएं, जिससे बीमारी को लेकर उन्हें किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े. कोर्ट के निर्देश पर चिकित्सकों का पैनल भी समय-समय पर जेल में जाकर उसका परीक्षण भी करता है. जांच भी कराई जाती है. \

इसे भी पढ़ेंः कोरोना से जीत रहे जंग, 'सुपर इंफेक्शन' से हारे

उपचार की व्यवस्था
जेलर पीके त्रिपाठी ने बताया कि सुरक्षा और उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है. शुगर लेवल कभी कम और कभी सामान्य होता है. उसके लिए भी इंतजाम है. चिकित्सक भी दवा देते रहते हैं. बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद से वह अकेले बैरक में रहने के अलावा प्रतिदिन पेड़ के नीचे दरी पर बैठकर किताब पढ़ते हैं.

लखनऊः बांदा के जिला जेल में बंद पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का स्वास्थ्य कोरोना संक्रमित होने के बाद भी सामान्य है. लखनऊ से मॉनिटरिंग कर रहे डीजी जेल आनंद कुमार की मानें तो मुख्तार अंसारी का स्वास्थ्य सामान्य है. रोजा रखने की वजह से उन्हें कुछ कमजोरी है. उनका ऑक्सीजन लेवल भी 98 है.

सुविधाओं के लिए कोर्ट में दी थी अर्जी, जेल में किया गया इंतजाम
बांदा जेल में बंद माफिया विधायक मुख्तार अंसारी कोरोना संक्रमित हैं. अभी दो दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी के दौरान उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए अर्जी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के साथ उनको शुगर की भी समस्या है. इस दौरान कमर में दर्द रहता है. उन्हें तख्त और कूलर की सुविधाएं दिलाएं, जिससे बीमारी को लेकर उन्हें किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े. कोर्ट के निर्देश पर चिकित्सकों का पैनल भी समय-समय पर जेल में जाकर उसका परीक्षण भी करता है. जांच भी कराई जाती है. \

इसे भी पढ़ेंः कोरोना से जीत रहे जंग, 'सुपर इंफेक्शन' से हारे

उपचार की व्यवस्था
जेलर पीके त्रिपाठी ने बताया कि सुरक्षा और उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है. शुगर लेवल कभी कम और कभी सामान्य होता है. उसके लिए भी इंतजाम है. चिकित्सक भी दवा देते रहते हैं. बताया कि कोरोना संक्रमण के बाद से वह अकेले बैरक में रहने के अलावा प्रतिदिन पेड़ के नीचे दरी पर बैठकर किताब पढ़ते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.