ETV Bharat / state

वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी यूपी के डीजी हेल्थ डॉ. डीएस नेगी हुए कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. उनके कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद डॉ. डीएस नेगी ने खुद को होम क्वॉरंटाइन कर लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 7:54 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रविवार को प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. खास बात यह है कि डॉ. डीएस नेगी कोरोना की दोनों डोज ले चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : 24 घंटे में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले, 7 हुए डिस्चार्ज

सभी कोविड अस्पताल के बेड फुल
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्होंने खुद को क्वॉरंटाइन कर लिया है. कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी डॉ. डीएस नेगी कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं. उधर, दिन-प्रतिदन कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चलते अस्पतालों की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.

कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड फुल हो चुके हैं. बेड और वेंटिलेटर उपलब्ध न होने पर मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल दर-दर भटक रहे हैं. बता दें कि रविवार को राजधानी लखनऊ में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.

कोविड अस्पताल की लचर व्यवस्था
राजधानी लखनऊ में कोरोना की स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि मरीज को न तो एंबुलेंस सेवा मिल पा रही है और न ही डॉक्टर देखने को तैयार हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना मरीज जिंदगी और मौत से जुझ रहे हैं. सेक्टर-ए सीतापुर रोड एटा के रहने वाले कृपाशंकर शुक्ला कोविड-19 के मरीज हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल आने के लिए पहले उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली. किसी तरह तीमारदारों ने उन्हें इंटीग्रल यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल के बाहर घंटों तड़पने के बाद भी डॉक्टरों ने मरीज को देखने से मना कर दिया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रविवार को प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. खास बात यह है कि डॉ. डीएस नेगी कोरोना की दोनों डोज ले चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : 24 घंटे में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले, 7 हुए डिस्चार्ज

सभी कोविड अस्पताल के बेड फुल
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएस नेगी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्होंने खुद को क्वॉरंटाइन कर लिया है. कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी डॉ. डीएस नेगी कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं. उधर, दिन-प्रतिदन कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चलते अस्पतालों की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है.

कोविड अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड फुल हो चुके हैं. बेड और वेंटिलेटर उपलब्ध न होने पर मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीज एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल दर-दर भटक रहे हैं. बता दें कि रविवार को राजधानी लखनऊ में 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई.

कोविड अस्पताल की लचर व्यवस्था
राजधानी लखनऊ में कोरोना की स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि मरीज को न तो एंबुलेंस सेवा मिल पा रही है और न ही डॉक्टर देखने को तैयार हैं. ऐसी स्थिति में कोरोना मरीज जिंदगी और मौत से जुझ रहे हैं. सेक्टर-ए सीतापुर रोड एटा के रहने वाले कृपाशंकर शुक्ला कोविड-19 के मरीज हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल आने के लिए पहले उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली. किसी तरह तीमारदारों ने उन्हें इंटीग्रल यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल के बाहर घंटों तड़पने के बाद भी डॉक्टरों ने मरीज को देखने से मना कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.