ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि: भोलेनाथ के जयकारों से गूंजे शिवालय, मंदिरों में लगी भक्तों की लम्बी कतारें - पहलवान वीर बाबा मंदिर

महाशिवरात्रि पर्व पर प्रदेश के शिवालयों और मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. यहां तक कि बारिश भी श्रद्धालुओं के निश्चय को डिगा नहीं पाई. भक्त भगवान भोलेनाथ पर बेल पत्र, भांग, धतूरा चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

etv bharat
यूपी में महाशिवरात्रि पर्व पर भोलेनाथ के जयकारों से गूंजे शिवालय.
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 6:26 PM IST

लखनऊ: महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिवालयों और मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. 'हर हर महादेव' और 'ओम नम: शिवाय' से वातावरण भक्तिमय हो गया है. गोरखपुर जिले में 300 वर्ष पुराने मानसरोवर मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं बिजनौर और रायबरेली में बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के भक्ति भाव में कोई कमी नहीं आई. लोग मंदिरों में पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं.


गोरखपुर में सैकड़ों वर्ष पुराने मानसरोवर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गोरखपुर: लगभग 300 वर्ष पहले मानसरोवर के राजा मानसिंह द्वारा घने जंगलों के बीच पोखरे का निर्माण कराया जा रहा था. इस दौरान जब मजदूर पोखरे की खुदाई कर रहे थे. तभी स्वयंभू के रूप में भगवान शंकर का शिवलिंग मिला और तब से इस पूरे क्षेत्र में सबसे प्राचीन मंदिर के रूप में मानसरोवर मंदिर विख्यात है. वहीं गुरु गोरक्षनाथ ने भी इस मानसरोवर में आकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की थी. तबसे लगातार नाथ संप्रदाय और मानसरोवर मंदिर का जुड़ाव देखने को मिलता है.

गोरखपुर में मानसरोवर मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

नाथ संप्रदाय के गोरक्ष पीठाधीश्वर हर वर्ष विजयदशमी के पर्व पर विजय जुलूस के दौरान मानसरोवर मंदिर में आकर भगवान भोले की पूजा अर्चना करते हैं. जलाभिषेक करते हैं और फिर भगवान राम-लक्ष्मण का राजतिलक करते हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर दूरदराज से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कतार बंद तरीके से मानसरोवर मंदिर में आकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. मानसरोवर मंदिर की ऐसी मान्यता है कि कोई भी भक्त यहां से खाली हाथ नहीं लौटता, जिसकी भी जो भी मुरादें होती हैं, वह पूरी जरूर होती हैं.

महाशिवरात्रि पर भगवान भोले की शिवलिंग पर जलाभिषेक बेलपत्र आदि चढ़ाने से भक्तों पर भगवान भोले की विशेष कृपा होती है. अब इस मानसरोवर मंदिर का जीर्णोद्धार हो चुका है और खुद मुख्यमंत्री गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की देखरेख में किया गया है। स्वयंभू भगवान भोले के शिवलिंग पर खुद मुख्यमंत्री ने बीते बृहस्पतिवार को जलाभिषेक किया था. इस मानसरोवर मंदिर के पीठाधीश्वर भी गुरु गोरक्षनाथ मंदिर से जुड़े हुए पुजारी ही बनाए जाते हैं.

भोलेनाथ के जयकारों से गूंजे शिवालय
रायबरेली: महाशिवरात्रि पर्व पर भोलेनाथ के दरबार में हजारों की संख्या में सुबह से ही भक्तगण पहुंच रहे हैं. मौसम के एकाएक करवट बदलने के बावजूद भोलेनाथ के धामों में दर्शनार्थियों की कमी नहीं दिखी और भोर से शुरू हुआ पूजन अर्चन का कार्यक्रम बदस्तूर जारी रहा.

रायबरेली में भोलेनाथ के जयकारों से गूंजे शिवालय.

भोलेनाथ के प्रमुख मंदिरों में एक जगमोहनेश्वर महादेव व पहलवान वीर बाबा मंदिर में भक्त शिवलिंग का अभिषेक करने पहुंचे. हालांकि इसी बीच बारिश ने कुछ बाधा डालने का प्रयास किया पर भक्तों के जोश व भोलेनाथ के जयकारों के बीच ज्यादा देर टिक नहींं सकी और बारिश बंद हो गई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सतर्कता बरती गई.

भारी बारिश में शिव मंदिर पहुंचे श्रद्धालु
बिजनौर: शिवरात्रि पर्व को लेकर मोटा महादेव मंदिर में सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं. गुरुवार देर रात से हो रही भीषण बारिश से जहां आम जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो चुका है तो वहीं बारिश में भी श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं.

बिजनौर में भारी बारिश में शिव मंदिर पहुंचे श्रद्धालु.

मंडावली क्षेत्र के प्रसिद्ध मोटा महादेव मंदिर में सुबह से ही शिवलिंग में जल चढ़ाने को लेकर भक्तों का तांता लगा हुआ है. भारी बारिश के बीच में लोग छाता लगाकर लाइन में लगे हुए हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया कि अब तक लाखों श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक कर चुके हैं और श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें: जानें क्या है महाशिवरात्रि का महत्व और कैसे करें भगवान शिव की उपासना

लखनऊ: महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. शिवालयों और मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. 'हर हर महादेव' और 'ओम नम: शिवाय' से वातावरण भक्तिमय हो गया है. गोरखपुर जिले में 300 वर्ष पुराने मानसरोवर मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं बिजनौर और रायबरेली में बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के भक्ति भाव में कोई कमी नहीं आई. लोग मंदिरों में पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं.


गोरखपुर में सैकड़ों वर्ष पुराने मानसरोवर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गोरखपुर: लगभग 300 वर्ष पहले मानसरोवर के राजा मानसिंह द्वारा घने जंगलों के बीच पोखरे का निर्माण कराया जा रहा था. इस दौरान जब मजदूर पोखरे की खुदाई कर रहे थे. तभी स्वयंभू के रूप में भगवान शंकर का शिवलिंग मिला और तब से इस पूरे क्षेत्र में सबसे प्राचीन मंदिर के रूप में मानसरोवर मंदिर विख्यात है. वहीं गुरु गोरक्षनाथ ने भी इस मानसरोवर में आकर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की थी. तबसे लगातार नाथ संप्रदाय और मानसरोवर मंदिर का जुड़ाव देखने को मिलता है.

गोरखपुर में मानसरोवर मंदिर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.

नाथ संप्रदाय के गोरक्ष पीठाधीश्वर हर वर्ष विजयदशमी के पर्व पर विजय जुलूस के दौरान मानसरोवर मंदिर में आकर भगवान भोले की पूजा अर्चना करते हैं. जलाभिषेक करते हैं और फिर भगवान राम-लक्ष्मण का राजतिलक करते हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर दूरदराज से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कतार बंद तरीके से मानसरोवर मंदिर में आकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. मानसरोवर मंदिर की ऐसी मान्यता है कि कोई भी भक्त यहां से खाली हाथ नहीं लौटता, जिसकी भी जो भी मुरादें होती हैं, वह पूरी जरूर होती हैं.

महाशिवरात्रि पर भगवान भोले की शिवलिंग पर जलाभिषेक बेलपत्र आदि चढ़ाने से भक्तों पर भगवान भोले की विशेष कृपा होती है. अब इस मानसरोवर मंदिर का जीर्णोद्धार हो चुका है और खुद मुख्यमंत्री गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की देखरेख में किया गया है। स्वयंभू भगवान भोले के शिवलिंग पर खुद मुख्यमंत्री ने बीते बृहस्पतिवार को जलाभिषेक किया था. इस मानसरोवर मंदिर के पीठाधीश्वर भी गुरु गोरक्षनाथ मंदिर से जुड़े हुए पुजारी ही बनाए जाते हैं.

भोलेनाथ के जयकारों से गूंजे शिवालय
रायबरेली: महाशिवरात्रि पर्व पर भोलेनाथ के दरबार में हजारों की संख्या में सुबह से ही भक्तगण पहुंच रहे हैं. मौसम के एकाएक करवट बदलने के बावजूद भोलेनाथ के धामों में दर्शनार्थियों की कमी नहीं दिखी और भोर से शुरू हुआ पूजन अर्चन का कार्यक्रम बदस्तूर जारी रहा.

रायबरेली में भोलेनाथ के जयकारों से गूंजे शिवालय.

भोलेनाथ के प्रमुख मंदिरों में एक जगमोहनेश्वर महादेव व पहलवान वीर बाबा मंदिर में भक्त शिवलिंग का अभिषेक करने पहुंचे. हालांकि इसी बीच बारिश ने कुछ बाधा डालने का प्रयास किया पर भक्तों के जोश व भोलेनाथ के जयकारों के बीच ज्यादा देर टिक नहींं सकी और बारिश बंद हो गई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सतर्कता बरती गई.

भारी बारिश में शिव मंदिर पहुंचे श्रद्धालु
बिजनौर: शिवरात्रि पर्व को लेकर मोटा महादेव मंदिर में सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं. गुरुवार देर रात से हो रही भीषण बारिश से जहां आम जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो चुका है तो वहीं बारिश में भी श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग का जलाभिषेक कर रहे हैं.

बिजनौर में भारी बारिश में शिव मंदिर पहुंचे श्रद्धालु.

मंडावली क्षेत्र के प्रसिद्ध मोटा महादेव मंदिर में सुबह से ही शिवलिंग में जल चढ़ाने को लेकर भक्तों का तांता लगा हुआ है. भारी बारिश के बीच में लोग छाता लगाकर लाइन में लगे हुए हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया कि अब तक लाखों श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक कर चुके हैं और श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें: जानें क्या है महाशिवरात्रि का महत्व और कैसे करें भगवान शिव की उपासना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.