लखनऊ: माना जाता है कि सावन का पवित्र महीना भगवान भोले शंकर को अत्यंत प्रिय है. सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी है. आज सावन महीने के पहले सोमवार पर देश भर के शिव मंदिरों में भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. आज सावन के पहले सोमवार पर राजधानी के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली.
शिव भक्तों के लिए भी सावन का महीना विशेष महत्व रखता है. सावन के महीने में शिव की पूजा-अर्चना करने को विशेष महत्व दिया जाता है. पुराणों के अनुसार सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए विशेष महत्व रखता है.
अपने आराध्य भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालुओं ने दूध-जल, भांग-धतूरा चढ़ाया. मंत्रोच्चारण के साथ ही शिव मंदिर हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज रहे हैं. शिव भक्तों का कहना है कि वह भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए सुबह से ही लाइनों मे लगे हुए हैं. सावन में पड़ने वाले सोमवार का दिन विशेष महत्व रखता है. इस दिन शिव पूजा करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी करते हैं.