मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति हर पल एक नया मोड़ ले रही है. 23 नंवबर को शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि मैं जैसा हूं वैसा महाराष्ट्र की जनता जानती है, मेरी इमेज पर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं फडणवीस के इस्तीफे के एलान के बाद NCP ने कहा कि यह जनता की जीत है.
शिवसेना पर किया हमला
देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि शिससैनिक लाचारी में सोनिया गांधी के सामने नतमस्तक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि तीन पहियों वाली सरकार चलना बहुत मुश्किल है. फडणवीस ने आगे कहा कि शिवसेना ने उन वादों को लेकर जिद किया, जो हमने कभी तय नहीं किया था. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि नई सरकार अच्छा काम करेगी और हम विपक्ष के रूप में अपना काम करते रहेंगे.
फडणवीस ने बताया कैसे बनी सरकार
प्रेस कॉफ्रेंस में फडणवीस ने बताया कि अजित पवार ने उनसे कहा कि सरकार बनाने के लिए वह BJP का साथ देंगे ताकि स्थायी सरकार बनाएंगे, लेकिन जब बहुमत साबित करने की बात आई तो अजित पवार ने ने कहा कि यह गठबंधन अब जारी नहीं रह सकता और अब हमारे पास बहुमत नहीं है.