ETV Bharat / state

लखनऊ: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ देवाज्ञ दीक्षित का नाम, हाथ-पैरों से बजाते हैं ड्रम - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले 6 वर्षीय देवाज्ञ दीक्षित का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. देवाज्ञ हाथ और पैर दोनों से ड्रम बजाते हैं. इस मौके पर ईटीवी भारत ने देवाज्ञ और उनके परिजनों से बातचीत कर उनके बारे में जाना.

etv bharat
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ देवाज्ञ दीक्षित का नाम
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 4:13 PM IST

लखनऊ: हाथ और पैरों को एक साथ चलाने का हुनर पाकर देवाज्ञ दीक्षित एशिया के पहले ऐसे बच्चे बन गए हैं जो महज 5 वर्ष की उम्र में ड्रमिंग के 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. देवाज्ञ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ है. देवाज्ञ का नाम गिनीज बुक में नाम आने के बाद देवाज्ञ के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई.

इस मौके पर देवाज्ञ ने ईटीवी भारत से बातचीत की. बातचीत में देवाज्ञ ने बताया कि मैं 6 साल का हूं. अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों को भी ड्रमिंग सिखाता हूं. केजीएमयू के यूपीआई बैंक का ब्रांड अंबेसडर भी हूं. देवाज्ञ ने कहा कि मैं चाहता हूं कि लोग जानें कि आई डोनेशन एक बहुत अच्छा काम है. इसे करके वह नेत्रहीन लोगों को रोशनी और दुनिया देखने का मौका दे सकते हैं.

देवाज्ञ की मां राशि दीक्षित ने बताया कि देवाज्ञ के पिता शौकिया ड्रमिंग सीखना चाहते थे, लेकिन हमें नहीं पता था कि हमारे बच्चे को भगवान की ओर से यह तोहफे के रूप में मिल जाएगा. देवाज्ञ अब तक 17 नेशनल रिकॉर्ड और 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका है. हमारे लिए यह गर्व का विषय इसलिए भी है क्योंकि दुनिया वालों को लगता है कि भारतीय गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम नहीं कमा पाते. ऐसे में हमारे महज 6 वर्ष के बेटे ने यह नाम कमाया है और भारत का नाम ऊंचा किया है.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ अन्य 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स देवाज्ञ ने 15 मार्च 2019 में बनाए थे. अब देवाज्ञ एशिया के यंगेस्ट ड्रमर के रूप में प्रसिद्धि पा रहे हैं.

लखनऊ: हाथ और पैरों को एक साथ चलाने का हुनर पाकर देवाज्ञ दीक्षित एशिया के पहले ऐसे बच्चे बन गए हैं जो महज 5 वर्ष की उम्र में ड्रमिंग के 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. देवाज्ञ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुआ है. देवाज्ञ का नाम गिनीज बुक में नाम आने के बाद देवाज्ञ के लिए एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई.

इस मौके पर देवाज्ञ ने ईटीवी भारत से बातचीत की. बातचीत में देवाज्ञ ने बताया कि मैं 6 साल का हूं. अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों को भी ड्रमिंग सिखाता हूं. केजीएमयू के यूपीआई बैंक का ब्रांड अंबेसडर भी हूं. देवाज्ञ ने कहा कि मैं चाहता हूं कि लोग जानें कि आई डोनेशन एक बहुत अच्छा काम है. इसे करके वह नेत्रहीन लोगों को रोशनी और दुनिया देखने का मौका दे सकते हैं.

देवाज्ञ की मां राशि दीक्षित ने बताया कि देवाज्ञ के पिता शौकिया ड्रमिंग सीखना चाहते थे, लेकिन हमें नहीं पता था कि हमारे बच्चे को भगवान की ओर से यह तोहफे के रूप में मिल जाएगा. देवाज्ञ अब तक 17 नेशनल रिकॉर्ड और 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुका है. हमारे लिए यह गर्व का विषय इसलिए भी है क्योंकि दुनिया वालों को लगता है कि भारतीय गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम नहीं कमा पाते. ऐसे में हमारे महज 6 वर्ष के बेटे ने यह नाम कमाया है और भारत का नाम ऊंचा किया है.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ अन्य 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स देवाज्ञ ने 15 मार्च 2019 में बनाए थे. अब देवाज्ञ एशिया के यंगेस्ट ड्रमर के रूप में प्रसिद्धि पा रहे हैं.

Last Updated : Sep 20, 2022, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.