लखनऊः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने व्यापारियों की जीवन पर खास असर डाला है. वहीं चिकनकारी उद्योग से जुड़े कारोबारी अब ओमीक्रोन की आशंका से सहमे हुए हैं. कोरोना वायरस के बाद चिकन कारोबारी में व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. चिकन उद्योग में काम कर रहे शहर के बड़े कारोबारियों का कहना है कि कोविड काल में कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया है.
कारोबारी विनोद पंजाबी ने बताया कि कोरोना काल में बिजनेस पूरी तरह से खराब रहा. कोई फायदा फिलहाल चिकन व्यापारियों को नहीं हो रहा है. उस पर भी सरकार जीएसटी बढाए जा रही है. इसका असर कही न कही व्यापार पर पड़ रहा है. बाहरी देशों से ऑर्डर मिलना बंद है. जिस धागे का बंडल आज से तीन साल पहले 1700 का मिलता था वह अब 2500 या 2800 रूपये तक मिल रहा है.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कासगंज दौरा आज, कर सकते हैं बड़े पैकेज की घोषणा
लखनऊ चिकनकारी हैंडीक्राफ्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि इस हफ्ते अन्य देशों से मिलने वाला ऑर्डर अभी तक नहीं आया है. इसकी बुकिंग होती तो मार्च में डिलीवरी की जाती है. मगर फिलहाल चिकन कारोबार पूरी तरह से खराब चल रहा है. ग्राहक खरीद के लिए भी नहीं आ रहे हैं. ऐसे में चिकन कारोबार में सेलिंग की चुनौतियां बढ़ गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप