लखनऊः उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी के कार्यवाहक सचिव ने पूर्व की भांति कार्यालय खोलने का आदेश जारी किया है. प्रदेश में लॉकडाउन के बीच कार्यालय खोलने का आदेश सबके लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है. कार्यवाहक सचिव डॉ. एके सिंह ने कोविड प्रोटोकॉल की परवाह किए बिना, वहां के सभी 75 कर्मचारियों को एक साथ कार्यालय आने का आदेश जारी कर दिए है.
इसे भी पढ़ेंः कुत्तों के शव नोंचने के बाद जागा प्रशासन, रेत से ओढ़ा रहा मुर्दों को कफन
अभी भी बीमार हैं कर्मचारी
उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी कर्मचारी एसोसिएशन के कर्मचारियों ने बताया कि कार्यलय के अधिकतर कर्मी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं. कुछ कर्मचारी तो ठीक हो गए हैं, पर कुछ अभी निगेटिव नहीं आए हैं. ऐसी स्थिति में एक जगह पर 25 व्यक्ति से अधिक लोग एकत्रित नहीं होने के सरकार के निर्देश की अवहेलना करते हुए सभी को कार्यालय बुलाने का आदेश के कारण सभी कर्मचारियों में भय है. मेडिकल फैकल्टी के सचिव व रजिस्ट्रार के पद के नियमित चयन की प्रक्रिया जनवरी महीने में ही पूर्ण कर ली गई थी लेकिन अभी तक परिणाम नहीं आया है. कर्मचारियों का कहना है कि कार्यालय आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में न होते हुए भी पूरे लॉकडाउन के समय में 50 प्रतिशत स्टाफ कार्यालय में आकर रोस्टर के अनुसार काम करता रहा है. बाकी 50 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम भी कर रहे हैं.