ETV Bharat / state

बाइक खराब हुई तो डिप्टी एसपी के बेटे ने बीच सड़क पर लगा दी आग - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में दिवंगत डीप्टी एसपी के बेटे ने एक बाइक को बीच सड़क पर खड़ा किया और उसमें आग लगा दी. वह बाइक खराब होने से नाराज था.

बाइक में लगाई आग
बाइक में लगाई आग
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 9:21 PM IST

लखनऊ: आशियाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने गुरुवार देर शाम को आशियाना पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बीच सड़क पर अपनी बाइक खड़ी की. इसके बाद उसमें आग लगा दी. बीच सड़क में आग लगाने से हड़कंप मच गया. राहगीरों ने पुलिस और फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी. चौकी पर तैनात सिपाही ने पानी से आग बुझाने का प्रयास किया. दमकल के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था.

दिवंगत डिप्टी एसपी का बेटा है बाइक लगाने वाला युवक

पुलिस ने आग लगाने के बाद भाग रहे अवनीश नामक युवक को पकड़ लिया. पूछताछ में अवनीश ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक खराब हो गई थी. गुस्से में आकर उसने बाइक में आग लगा दी. गाड़ी में आग लगाने वाला युवक दिवंगत डिप्टी एसपी का बेटा है.

प्रभारी निरीक्षक आशियाना केशव कुमार तिवारी ने बताया कि सेक्टर-एच निवासी स्व. देशराज सिंह बलरामपुर में डिप्टी एसपी थे. उनका बेटा अवनीश प्रताप सिंह अपनी मां के साथ घर पर रहता है. वह देर शाम अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी बीच आशियाना पुलिस चौकी के पास उसने बाइक बीच सड़क पर खड़ी की और उसमें आग लगा दी.

लखनऊ: आशियाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने गुरुवार देर शाम को आशियाना पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बीच सड़क पर अपनी बाइक खड़ी की. इसके बाद उसमें आग लगा दी. बीच सड़क में आग लगाने से हड़कंप मच गया. राहगीरों ने पुलिस और फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी. चौकी पर तैनात सिपाही ने पानी से आग बुझाने का प्रयास किया. दमकल के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था.

दिवंगत डिप्टी एसपी का बेटा है बाइक लगाने वाला युवक

पुलिस ने आग लगाने के बाद भाग रहे अवनीश नामक युवक को पकड़ लिया. पूछताछ में अवनीश ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक खराब हो गई थी. गुस्से में आकर उसने बाइक में आग लगा दी. गाड़ी में आग लगाने वाला युवक दिवंगत डिप्टी एसपी का बेटा है.

प्रभारी निरीक्षक आशियाना केशव कुमार तिवारी ने बताया कि सेक्टर-एच निवासी स्व. देशराज सिंह बलरामपुर में डिप्टी एसपी थे. उनका बेटा अवनीश प्रताप सिंह अपनी मां के साथ घर पर रहता है. वह देर शाम अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी बीच आशियाना पुलिस चौकी के पास उसने बाइक बीच सड़क पर खड़ी की और उसमें आग लगा दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.