ETV Bharat / state

डॉक्टर्स के साथ जमातियों का अभद्र व्यवहार निंदनीय, होगी कार्रवाई- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य - तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई

उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि, कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसा करने वाले तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 10:23 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश एवं देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या जिस प्रकार से बढ़ रही हैं, उसके पीछे सबसे महत्वपूर्ण कारण दिल्ली के मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमात के लोग हैं. इन जमात के मरीजों कुछ पॉजिटिव मरीजों का चिकित्सकों और अन्य लोगों के साथ किया जा रहा अभद्र व्यवहार निंदनीय है और बिल्कुल बर्दास्त नहीं है. इनके खिलाफ़ कार्रवाई होगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान में कहा कि जमात के कारण फैले कोरोना संक्रमण से आज देश एवं प्रदेश के लोग संकट के दौर से गुजर रहे हैं.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि समाज का एक बड़ा तबका इस संक्रमण से भय ग्रस्त है, जिसका मुख्य कारण तबलीगी जमात है. उत्तर प्रदेश में अब तक के कुल कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों में मरकज के लोगों की सबसे अधिक संख्या है. यही नहीं विभिन्न जनपदों में इन लोगों के उदंड कार्यों की भी सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही हैं, जिसमें हमारे कोरोना योद्धाओं जैसे पुलिस, डॉक्टर, नर्सेज आदि के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं, जो किसी भी रूप में सही नहीं है. यह बहुत ही चिंताजनक बात है.

साथ ही उन्होंने बताया कि, मरीजों संख्या के कारण प्रदेश सरकार ने 15 जनपदों को पूर्ण लॉकडाउन करना पड़ा है और इन सभी जनपदों में हॉट स्पॉट को चिन्हित करके एक-एक घर के हर सदस्य का परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही हर घर को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, इन सभी 15 जनपदों में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, प्रदेश सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है. सरकार किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने देगी. राशन, दवा एवं सब्जियां इत्यादि को होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाने का काम कर रही है.


डिप्टी सीएम मौर्य ने आम जनता से अपील की है कि, जिला प्रशासन का सहयोग करें और प्रदेश को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने में अपना सहयोग प्रदान करें.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश एवं देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या जिस प्रकार से बढ़ रही हैं, उसके पीछे सबसे महत्वपूर्ण कारण दिल्ली के मरकज में शामिल हुए तबलीगी जमात के लोग हैं. इन जमात के मरीजों कुछ पॉजिटिव मरीजों का चिकित्सकों और अन्य लोगों के साथ किया जा रहा अभद्र व्यवहार निंदनीय है और बिल्कुल बर्दास्त नहीं है. इनके खिलाफ़ कार्रवाई होगी.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान में कहा कि जमात के कारण फैले कोरोना संक्रमण से आज देश एवं प्रदेश के लोग संकट के दौर से गुजर रहे हैं.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि समाज का एक बड़ा तबका इस संक्रमण से भय ग्रस्त है, जिसका मुख्य कारण तबलीगी जमात है. उत्तर प्रदेश में अब तक के कुल कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों में मरकज के लोगों की सबसे अधिक संख्या है. यही नहीं विभिन्न जनपदों में इन लोगों के उदंड कार्यों की भी सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही हैं, जिसमें हमारे कोरोना योद्धाओं जैसे पुलिस, डॉक्टर, नर्सेज आदि के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं, जो किसी भी रूप में सही नहीं है. यह बहुत ही चिंताजनक बात है.

साथ ही उन्होंने बताया कि, मरीजों संख्या के कारण प्रदेश सरकार ने 15 जनपदों को पूर्ण लॉकडाउन करना पड़ा है और इन सभी जनपदों में हॉट स्पॉट को चिन्हित करके एक-एक घर के हर सदस्य का परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही हर घर को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, इन सभी 15 जनपदों में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, प्रदेश सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है. सरकार किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने देगी. राशन, दवा एवं सब्जियां इत्यादि को होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाने का काम कर रही है.


डिप्टी सीएम मौर्य ने आम जनता से अपील की है कि, जिला प्रशासन का सहयोग करें और प्रदेश को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने में अपना सहयोग प्रदान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.