लखनऊ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की. डीप्टी सीएम ने इस दौरान सुरक्षा ऐप को भी लॉन्च किया. सुरक्षा ऐप के जरिए प्रदेश भर की निर्माणाधीन परियोजनाओं पर नजर रखने के साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्माण कार्यों की जानकारी ली जा सकेगी.
अधिक लोगों को मिले रोजगार
समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जाए. सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन के अनुसार परियोजनाओं पर काम कराया जाए. लोक निर्माण विभाग की 200 से अधिक परियोजनाओं का कार्य शुरू हो गया है. यह परियोजनाएं 14,000 करोड़ से अधिक की हैं.
श्रमिकों के लिए हो उचित व्यवस्था
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत अनुपालन कराया जाए. परियोजनाओं में काम करने वाले श्रमिकों के सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं. कार्यस्थल पर साबुन, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.