लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुल-पुलियों/आरओबी व फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को लेकर लोक निर्माण विभाग के उच्चस्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जहां पर भी फ्लाईओवर/आरओबी या बड़े व घनी आबादी वाले कस्बों में बाईपास की जरूरत हो, वहां जल्द से जल्द चिन्हांकन कर निर्माण कार्य को पूरा कराया जाए.
मार्गों का किया जा रहा चौड़ीकरण
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग द्वारा 10 किलोमीटर प्रतिदिन की औसत से मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है तथा 09 किमी प्रतिदिन की औसत से मार्गों का नवनिर्माण किया जा रहा है. यही नहीं, पुल/पुलियों के निर्माण में भी काफी गति आई है और औसतन प्रत्येक 03 दिन में एक सेतु का निर्माण पूर्ण किया जा रहा है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 11,941 किमी सड़कों का निर्माण किया गया है. 13 हजार 128 किमी सड़कों का चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण किया गया है और 3,28,866 किमी लम्बाई में सड़कों को गड्ढ़ामुक्त किया गया है. इसके अलावा 397 पुलों का निर्माण किया गया है.
सुरक्षा के किए जा रहे व्यापक इंतजाम
मार्ग/यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से रोड सेफ्टी के व्यापक इन्तजाम किए जा रहे हैं. नाॅन कोर रोड नेटवर्क मार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पाॅट के सेफ्टी ऑडिट का कार्य सीआरआरआई दिल्ली द्वारा किया जा रहा है तथा वर्ष 2018 में 63 जनपदों में 467 चिन्हित ब्लैक स्पाट का सेफ्टी ऑडिट आईआईटी दिल्ली तथा आईआईटी बीएचयू वाराणसी द्वारा कराये जाने का आगणन स्वीकृत किया जा चुका है. लोक निर्माण विभाग के मार्गों पर परिवहन विभाग द्वारा चिन्हित किये गए 467 ब्लैक स्पाटस् पर साइन-बोर्ड, रम्बल स्ट्रिप एवं जेब्रा क्रासिंग बनाकर उनका सुधार किया गया है.
11 हजार 941 किलोमीटर सड़कों का हुआ निर्माण
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विभाग द्वारा 10 किमी प्रतिदिन की औसत से मार्गों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कराया जा रहा है. वहीं 09 किमी प्रतिदिन की औसत से मार्गों का नवनिर्माण किया जा रहा है. तीन दिन में एक सेतु का निर्माण पूरा किया जा रहा है. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 11,941 किमी सड़कों का निर्माण किया गया है. वहीं 13,128 किमी सड़कों का चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण किया गया है. साथ ही 3,28,866 किमी लम्बाई में सड़कों को गड्ढ़ामुक्त किया गया है. इसके अलावा 397 पुलों का निर्माण किया गया है.