लखनऊः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर निर्माण के लिए शुरू हुए निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत 1 साल की सैलरी दान करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा भी है कि राम के काम के लिए अगर कोई स्वेच्छा से देना चाहता है तो उसके लिए भी स्वागत है. केशव प्रसाद मौर्य कहा कि वह राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी 1 साल की सैलरी लगभग 11 लाख रुपये दान कर रहे हैं. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर के लिए दान की शुरूआत की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दान दिया.
लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी करें दान
इसके अलावा उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के सभी कर्मचारी, अधिकारी और अभियंताओं के स्तर पर भी 1 दिन की सैलरी देने का फैसला किया गया है. इसको लेकर बैंक में खाता भी खोला जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों को भी दान करना चाहिए, यह राम के लिए है.
मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला नेतृत्व करेगा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लखनऊ दौरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका 2 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसलिए वह लखनऊ आए हैं. पंचायत चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर बात करेंगे. योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर और बीजेपी में शामिल हुए पूर्व आईएएस एके शर्मा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने को लेकर कहा कि नेतृत्व जो ठीक समझेगा, वह करेगा. अरविंद शर्मा अनुभवी हैं, स्वाभाविक रूप से उनके अनुभव का लाभ मिलेगा.