लखनऊ: स्वर्गीय अटल जी की प्रतिमा अनावरण करने पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भारत का नाम वैश्विक स्तर पर रोशन कर रही है.
- डिप्टी सीएम केशव मौर्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की विशालतम प्रतिमा के अनावरण पर मौजूद रहे.
- केशव मौर्य ने कहा कि पूज्य अटल जी के नाम पर चिकित्सा विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया है.
- चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारे कॉलेज हैं, नर्सिंग कॉलेज हैं, पैरामेडिकल कॉलेज हैं, जिनके लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.
- यह विशालतम प्रतिमा लखनऊवासियों के लिए ही नहीं बल्कि प्रदेश और देशवासियों के हृदय में भी अटल जी के प्रति सद्भाव का प्रतीक है.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ. उन्होंने अपने हाथों से अटल जी की प्रतिमा का लोकार्पण और चिकित्सा विश्वविद्यालय का शुभारंभ किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं और धन्यवाद देता हूं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम नरेंद्र चुनौतियों को चुनौती मानकर मुकाबला करते आ रहे हैं. यह काम अटल जी के आशीर्वाद से देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान 56 इंच के सीने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में आदरणीय योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश सरकार कर रही है.