ETV Bharat / state

लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव मौर्य का दावा, युद्ध स्तर पर चल रहा गड्ढा मुक्त अभियान - pit free campaign

उत्तर प्रदेश में सड़कों को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त करने के अभियान को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा किया है. उनके द्वारा जारी बयान में कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्गों के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 9:44 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सड़कों को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त करने के अभियान को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने जारी बयान में कहा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा नवीन मार्गों के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. वहीं चालू अधूरे निर्माण कार्य को भी तेजी से संपादित कराया जा रहा है. इसके साथ ही सड़कों के नवीनीकरण रेस्टोरेशन व मरम्मत करके सड़कों को गड्ढा मुक्त अभियान तेजी से चला कर काम किया जा रहा है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गड्ढा मुक्त अभियान को गति देकर निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से काम पूरा कराया जाए. नवीनीकरण रेस्टोरेशन मरम्मत चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण आदि के जो भी कार्य संचालित हैं, उनमें भी गति लाई जाए.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी फील्ड में जाकर कार्यों का लगातार निरीक्षण करें. कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखें. उन्होंने कहा है कि विभागीय योजनाओं का लगातार अनुश्रवण किया जाए तथा जहां कहीं कोई भी कमी नजर आए, तो उसका तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए.

लोक निर्माण विभाग की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 48,400 किलोमीटर लंबाई में मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाना है, जिसमें राज्य व प्रमुख एवं अन्य जिला मार्ग की लंबाई 14,350 किलोमीटर है. ग्रामीण मार्गों की लंबाई 34050 किलोमीटर को गड्ढा मुक्ति अभियान के लिए चिन्हित किया गया है.


इसके अलावा 20,940 किलोमीटर लंबाई में मार्गों का नवीनीकरण हुआ रेस्टोरेशन किया जाना है. जिसमें राज्य प्रमुख एवं अन्य जिला मार्ग की लंबाई 8650 किलोमीटर तथा ग्रामीण मार्गों की लंबाई 12,290 किलोमीटर को चिन्हित किया गया है. इसके साथ ही 13,765 किलोमीटर लंबाई में मार्गों पर पैच मरम्मत तथा 6000 किलोमीटर लंबाई में नवीनीकरण करते हुए मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जा चुका है, बाकी काम तेजी से संपादित कराए जा रहे हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सड़कों को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त करने के अभियान को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने जारी बयान में कहा है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा नवीन मार्गों के निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. वहीं चालू अधूरे निर्माण कार्य को भी तेजी से संपादित कराया जा रहा है. इसके साथ ही सड़कों के नवीनीकरण रेस्टोरेशन व मरम्मत करके सड़कों को गड्ढा मुक्त अभियान तेजी से चला कर काम किया जा रहा है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गड्ढा मुक्त अभियान को गति देकर निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से काम पूरा कराया जाए. नवीनीकरण रेस्टोरेशन मरम्मत चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण आदि के जो भी कार्य संचालित हैं, उनमें भी गति लाई जाए.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी फील्ड में जाकर कार्यों का लगातार निरीक्षण करें. कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखें. उन्होंने कहा है कि विभागीय योजनाओं का लगातार अनुश्रवण किया जाए तथा जहां कहीं कोई भी कमी नजर आए, तो उसका तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए.

लोक निर्माण विभाग की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 48,400 किलोमीटर लंबाई में मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाना है, जिसमें राज्य व प्रमुख एवं अन्य जिला मार्ग की लंबाई 14,350 किलोमीटर है. ग्रामीण मार्गों की लंबाई 34050 किलोमीटर को गड्ढा मुक्ति अभियान के लिए चिन्हित किया गया है.


इसके अलावा 20,940 किलोमीटर लंबाई में मार्गों का नवीनीकरण हुआ रेस्टोरेशन किया जाना है. जिसमें राज्य प्रमुख एवं अन्य जिला मार्ग की लंबाई 8650 किलोमीटर तथा ग्रामीण मार्गों की लंबाई 12,290 किलोमीटर को चिन्हित किया गया है. इसके साथ ही 13,765 किलोमीटर लंबाई में मार्गों पर पैच मरम्मत तथा 6000 किलोमीटर लंबाई में नवीनीकरण करते हुए मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जा चुका है, बाकी काम तेजी से संपादित कराए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.