ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य का निर्देश, राज्य मार्ग में परिवर्तित होंगे 21 जिला मार्ग

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के निर्देश पर प्रदेश के 21 प्रमुख जिला मार्गों व अन्य मार्गों की श्रेणी को उच्च करते हुए राज्य मार्गों के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. जिला मार्गों को राज्य मार्ग में परिवर्तित करने के फैसले के बाद यह सभी सड़कें बेहतर होगी.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के निर्देश पर 21 जिला मार्ग को राज्य मार्ग में परिवर्तित
डिप्टी सीएम केशव मौर्य के निर्देश पर 21 जिला मार्ग को राज्य मार्ग में परिवर्तित
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 11:19 PM IST

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर प्रदेश के 21 प्रमुख जिला मार्गो व अन्य मार्गों की श्रेणी को उच्च करते हुए राज्य मार्गों के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. इस संबंध में लोक निर्माण विभाग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. जिला मार्गों को राज्य मार्ग में परिवर्तित करने के फैसले के बाद यह सभी सड़कें बेहतर होगी और इन सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा.

जारी की गई अधिसूचना के अनुसार मुरादाबाद- बुलंदशहर मार्ग, अनूपशहर डिबाई मार्ग सहित जनपद संभल, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बिंदा बाजार चिरैयाकोट बेल्थरा रोड, जिला आजमगढ़, बलिया, मऊ, सुजानगंज मड़ियाहूं केराकत सुलतानपुर मार्ग जौनपुर, 815 बीके पुर मार्ग जालौन औरैया, दुर्गागंज गौरीगंज मिर्जापुर मार्ग, कलवारी रावटसगंज खलियारी मार्ग, मिर्जापुर व सोनभद्र, बहराइच हुजूरपुर करनैलगंज मार्ग गोंडा बहराइच, बहराइच का करदरी मार्ग तथा कैसरगंज हुजूरपुर प्रयागपुर इकौना मार्ग, बहराइच सिरसिया तुलसीपुर गुलरिया मार्ग, बलरामपुर श्रावस्ती, बांसी इटवा बेलवा मार्ग, बलरामपुर सिद्धार्थनगर मेहदावल रुदौली डुमरियागंज मार्ग तथा बस्ती महुली, अलीनगर मार्ग बस्ती संतकबीरनगर के मार्ग को राज्य मार्ग किया गया है.

फतेहपुर बहुआ हिनौता मार्ग फतेहपुर लालगंज, मंझनपुर मऊ मार्ग प्रतापगढ़ कौशांबी चित्रकूट, बीसलपुर बंडा खुटार गोला मार्ग शाहजहांपुर पीलीभीत, जलालाबाद शमशाबाद मोहम्मदाबाद सौरीख बिधूना मार्ग, शाहजहांपुर फर्रुखाबाद कन्नौज औरैया, सौरीख इंद्रगढ़ मकनपुर रावल मार्ग, कन्नौज कानपुर, पुरवा मिर्किकला भगवंतनगर दूधी कगार मार्ग उन्नाव, संडीला चकलवंशी बिठूर चौबेपुर मार्ग, उन्नाव हरदोई कानपुर तथा दौलतपुर ननौता मंगलौर मार्ग सहारनपुर जैसे जिला मार्गो व अन्य जिला मार्गों को राज्य मार्ग की श्रेणी में परिवर्तित कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल व विभिन्न जनपदों में आम जनमानस द्वारा की गई मांग को देखते हुए जनहित में यह निर्णय लिया गया है.

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर प्रदेश के 21 प्रमुख जिला मार्गो व अन्य मार्गों की श्रेणी को उच्च करते हुए राज्य मार्गों के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है. इस संबंध में लोक निर्माण विभाग की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. जिला मार्गों को राज्य मार्ग में परिवर्तित करने के फैसले के बाद यह सभी सड़कें बेहतर होगी और इन सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा.

जारी की गई अधिसूचना के अनुसार मुरादाबाद- बुलंदशहर मार्ग, अनूपशहर डिबाई मार्ग सहित जनपद संभल, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बिंदा बाजार चिरैयाकोट बेल्थरा रोड, जिला आजमगढ़, बलिया, मऊ, सुजानगंज मड़ियाहूं केराकत सुलतानपुर मार्ग जौनपुर, 815 बीके पुर मार्ग जालौन औरैया, दुर्गागंज गौरीगंज मिर्जापुर मार्ग, कलवारी रावटसगंज खलियारी मार्ग, मिर्जापुर व सोनभद्र, बहराइच हुजूरपुर करनैलगंज मार्ग गोंडा बहराइच, बहराइच का करदरी मार्ग तथा कैसरगंज हुजूरपुर प्रयागपुर इकौना मार्ग, बहराइच सिरसिया तुलसीपुर गुलरिया मार्ग, बलरामपुर श्रावस्ती, बांसी इटवा बेलवा मार्ग, बलरामपुर सिद्धार्थनगर मेहदावल रुदौली डुमरियागंज मार्ग तथा बस्ती महुली, अलीनगर मार्ग बस्ती संतकबीरनगर के मार्ग को राज्य मार्ग किया गया है.

फतेहपुर बहुआ हिनौता मार्ग फतेहपुर लालगंज, मंझनपुर मऊ मार्ग प्रतापगढ़ कौशांबी चित्रकूट, बीसलपुर बंडा खुटार गोला मार्ग शाहजहांपुर पीलीभीत, जलालाबाद शमशाबाद मोहम्मदाबाद सौरीख बिधूना मार्ग, शाहजहांपुर फर्रुखाबाद कन्नौज औरैया, सौरीख इंद्रगढ़ मकनपुर रावल मार्ग, कन्नौज कानपुर, पुरवा मिर्किकला भगवंतनगर दूधी कगार मार्ग उन्नाव, संडीला चकलवंशी बिठूर चौबेपुर मार्ग, उन्नाव हरदोई कानपुर तथा दौलतपुर ननौता मंगलौर मार्ग सहारनपुर जैसे जिला मार्गो व अन्य जिला मार्गों को राज्य मार्ग की श्रेणी में परिवर्तित कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पहल व विभिन्न जनपदों में आम जनमानस द्वारा की गई मांग को देखते हुए जनहित में यह निर्णय लिया गया है.

Last Updated : Aug 27, 2020, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.