ETV Bharat / state

लखनऊ: निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता परखने उतरे डिप्टी सीएम केशव मौर्य

राजधानी लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की गुणवत्ता जाचने के लिए निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसजीपीजीआई में बन रहे किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर का भी निरीक्षण किया.

inspection of road under construction i
निर्माणधिन कार्य का निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:01 PM IST

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को राजधानी के कई निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की गुणवत्ता परखने के लिए निकले. लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य को रोक दिया गया था. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अफसरों के साथ निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की जांच का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश जारी किए.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया निरीक्षण
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसजीपीजीआई में बन रहे किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने काम को गुणवत्ता के साथ करने का निर्देश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को लगातार निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहतर करने और मॉनिटरिंग करते रहने के निर्देश दिए. एसजीपीजीआई के किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर का निर्माण राजकीय निर्माण निगम के माध्यम से कराया जा रहा है. विभागीय अफसरों को निर्देश दिया गया है कि प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य कराया जाए.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शहीद पथ से लखनऊ एयरपोर्ट को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग के एलाइनमेंट में निर्माणाधीन एलिवेटेड फ्लाईओवर का भी निरीक्षण किया. उप मुख्यमंत्री के निरीक्षण के समय दोनों जगह पर निर्माण कार्य चलता हुआ मिला. यह फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 134 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है. इस काम को समय सीमा के अनुसार दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अफसरों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में श्रमिकों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए. इसके साथ ही सैनिटाइजेशन और मास्क का उपयोग हर हाल में कराया जाए.

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को राजधानी के कई निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की गुणवत्ता परखने के लिए निकले. लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य को रोक दिया गया था. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अफसरों के साथ निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की जांच का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश जारी किए.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया निरीक्षण
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसजीपीजीआई में बन रहे किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने काम को गुणवत्ता के साथ करने का निर्देश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने अफसरों को लगातार निर्माण कार्य की गुणवत्ता बेहतर करने और मॉनिटरिंग करते रहने के निर्देश दिए. एसजीपीजीआई के किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर का निर्माण राजकीय निर्माण निगम के माध्यम से कराया जा रहा है. विभागीय अफसरों को निर्देश दिया गया है कि प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य कराया जाए.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शहीद पथ से लखनऊ एयरपोर्ट को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग के एलाइनमेंट में निर्माणाधीन एलिवेटेड फ्लाईओवर का भी निरीक्षण किया. उप मुख्यमंत्री के निरीक्षण के समय दोनों जगह पर निर्माण कार्य चलता हुआ मिला. यह फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 134 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है. इस काम को समय सीमा के अनुसार दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अफसरों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में श्रमिकों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए. इसके साथ ही सैनिटाइजेशन और मास्क का उपयोग हर हाल में कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.