ETV Bharat / state

परशुराम और ब्राह्मण समाज भाजपा के लिए चुनावी मुद्दा नहीं: डॉ. दिनेश शर्मा - up political news

लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने किन्नर रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परशुराम जैसे महापुरुष और ब्राह्मण समुदाय विपक्ष के लिए राजनीति का विषय हो सकते हैं, हमारे लिए नहीं.

उपमुख्यमंत्री  दिनेश शर्मा.
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा.
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 4:02 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से किन्नर रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि परशुराम जैसे महापुरुष और ब्राह्मण समुदाय विपक्ष के लिए राजनीति का विषय हो सकते हैं, हमारे लिए नहीं. क्योंकि हमने महापुरुषों और आराध्या के लिए लगातार काम किया है.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि भगवान राम का मंदिर अगर बन रहा है तो इसके पीछे हमारा योगदान है. उन्होंने कहा कि 'वास्तविकता में ब्राह्मण समाज की नाराजगी विपक्ष से ही है. हमने सबसे अधिक विधायक सांसद एमएलसी ब्राह्मण समाज से दिए हैं और लगातार काम किया है. हमसे नाराजगी का कोई प्रश्न ही नहीं है. भारतीय जनता पार्टी को ब्राह्मण समाज भी जिताने के लिए तत्पर है.'

गौरतलब है कि लखनऊ में शुक्रवार को ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने परशुराम प्रतिमा की स्थापना समारोह में हिस्सा लिया. जिसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि समाजवादी पार्टी ने जब परशुराम प्रतिमा की स्थापना की. इसके बाद भाजपा ब्राह्मण समाज को रिझाने के लिए परशुराम प्रतिमा की स्थापना कराने लगी है. इस सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि परशुराम प्रतिमाओं की स्थापना भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई नई बात नहीं है. कई मंदिरों में परशुराम प्रतिमाओं की स्थापना की जा चुकी है. कई जिलों में इस तरह के आयोजन हुए हैं. ब्राह्मण समाज, महापुरुष भारतीय जनता पार्टी के लिए कभी भी चुनावी मुद्दा नहीं रहे, हमारे लिए सभी बराबर हैं. इसीलिए तो ब्राह्मण समाज के सबसे ज्यादा विधायक, सांसद और एमएलसी भारतीय जनता पार्टी के ही हैं.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने युवाओं को दी सीख-स्वस्थ स्पर्धा में शामिल होने का आनंद उठाएं...

किन्नर रथ यात्रा के सवाल पर डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस समाज का सरकार ख्याल रख रही है. हमने किन्नर समाज बोर्ड बनाया है, जो किन्नरों के कल्याण के लिए काम कर रही है. अब यह समाज भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दे रहा है. उन्होंने कहा कि किन्नरों का आशीर्वाद जिनको मिलता है उनकी विजय तय होती है.भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी एके शर्मा को भाजपा के एक नेता ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि उनको इस बयान की जानकारी नहीं है. योगी आदित्यनाथ ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे.

भाजपा नेताओं को चुनाव के समय अब ब्राह्मणों की याद आ रही: कांग्रेस
वहीं, कांग्रेस ने ब्राह्मणों की हत्या पर भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला. उत्तर प्रदेश कांग्रेस, डिजिटल मीडिया इंचार्ज अंशू अवस्थी ने कहा कि अब जब चुनाव आया है तब भाजपा के नेताओं को ब्राह्मणों की याद आ रही है. जब उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के पूरे परिवार के परिवार जिंदा जला दिए गए उस समय भाजपा के नेताओं ने मुंह में दही जमा रखा था. सबसे ज्यादा अत्याचार योगी की जातिवादी सरकार में ब्राह्मण समाज पर हुआ है. ब्राह्मणों को निशाना बनाकर प्रताड़ित और मारा और अत्याचार किया गया.उस समय कहां थे? भाजपा के नेता और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा?

अंशू अवस्थी ने कहा कि चुनाव के समय ब्राह्मणों को रिझाने का नाटक करने वाले बताएं कि खुशी दुबे निर्दोष होने के बावजूद भी डेढ़ साल से जेल में क्यों बंद है? जो 5 दिन पहले विवाहित होकर विकास दुबे के घर आई थी, भाजपा सरकार ने ब्राह्मण होने के नाते जेल में डाल रखा है. सभी को पता है कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को यदि सम्मान दिया है तो कांग्रेस ने 5-5 मुख्यमंत्री बनाकर. ब्राह्मण समाज अब भाजपा के किसी भी झांसे में आने वाला नहीं है. 2022 के चुनाव में भाजपा सरकार को हराने का मन ब्राह्मण समाज ने बना लिया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से किन्नर रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि परशुराम जैसे महापुरुष और ब्राह्मण समुदाय विपक्ष के लिए राजनीति का विषय हो सकते हैं, हमारे लिए नहीं. क्योंकि हमने महापुरुषों और आराध्या के लिए लगातार काम किया है.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि भगवान राम का मंदिर अगर बन रहा है तो इसके पीछे हमारा योगदान है. उन्होंने कहा कि 'वास्तविकता में ब्राह्मण समाज की नाराजगी विपक्ष से ही है. हमने सबसे अधिक विधायक सांसद एमएलसी ब्राह्मण समाज से दिए हैं और लगातार काम किया है. हमसे नाराजगी का कोई प्रश्न ही नहीं है. भारतीय जनता पार्टी को ब्राह्मण समाज भी जिताने के लिए तत्पर है.'

गौरतलब है कि लखनऊ में शुक्रवार को ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने परशुराम प्रतिमा की स्थापना समारोह में हिस्सा लिया. जिसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि समाजवादी पार्टी ने जब परशुराम प्रतिमा की स्थापना की. इसके बाद भाजपा ब्राह्मण समाज को रिझाने के लिए परशुराम प्रतिमा की स्थापना कराने लगी है. इस सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि परशुराम प्रतिमाओं की स्थापना भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई नई बात नहीं है. कई मंदिरों में परशुराम प्रतिमाओं की स्थापना की जा चुकी है. कई जिलों में इस तरह के आयोजन हुए हैं. ब्राह्मण समाज, महापुरुष भारतीय जनता पार्टी के लिए कभी भी चुनावी मुद्दा नहीं रहे, हमारे लिए सभी बराबर हैं. इसीलिए तो ब्राह्मण समाज के सबसे ज्यादा विधायक, सांसद और एमएलसी भारतीय जनता पार्टी के ही हैं.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने युवाओं को दी सीख-स्वस्थ स्पर्धा में शामिल होने का आनंद उठाएं...

किन्नर रथ यात्रा के सवाल पर डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस समाज का सरकार ख्याल रख रही है. हमने किन्नर समाज बोर्ड बनाया है, जो किन्नरों के कल्याण के लिए काम कर रही है. अब यह समाज भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दे रहा है. उन्होंने कहा कि किन्नरों का आशीर्वाद जिनको मिलता है उनकी विजय तय होती है.भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी एके शर्मा को भाजपा के एक नेता ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि उनको इस बयान की जानकारी नहीं है. योगी आदित्यनाथ ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे.

भाजपा नेताओं को चुनाव के समय अब ब्राह्मणों की याद आ रही: कांग्रेस
वहीं, कांग्रेस ने ब्राह्मणों की हत्या पर भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला. उत्तर प्रदेश कांग्रेस, डिजिटल मीडिया इंचार्ज अंशू अवस्थी ने कहा कि अब जब चुनाव आया है तब भाजपा के नेताओं को ब्राह्मणों की याद आ रही है. जब उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के पूरे परिवार के परिवार जिंदा जला दिए गए उस समय भाजपा के नेताओं ने मुंह में दही जमा रखा था. सबसे ज्यादा अत्याचार योगी की जातिवादी सरकार में ब्राह्मण समाज पर हुआ है. ब्राह्मणों को निशाना बनाकर प्रताड़ित और मारा और अत्याचार किया गया.उस समय कहां थे? भाजपा के नेता और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा?

अंशू अवस्थी ने कहा कि चुनाव के समय ब्राह्मणों को रिझाने का नाटक करने वाले बताएं कि खुशी दुबे निर्दोष होने के बावजूद भी डेढ़ साल से जेल में क्यों बंद है? जो 5 दिन पहले विवाहित होकर विकास दुबे के घर आई थी, भाजपा सरकार ने ब्राह्मण होने के नाते जेल में डाल रखा है. सभी को पता है कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को यदि सम्मान दिया है तो कांग्रेस ने 5-5 मुख्यमंत्री बनाकर. ब्राह्मण समाज अब भाजपा के किसी भी झांसे में आने वाला नहीं है. 2022 के चुनाव में भाजपा सरकार को हराने का मन ब्राह्मण समाज ने बना लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.