लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने नागरिकता संशोधन कानून को देश के लिए जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि लोगों को जोड़ने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम बहुत जरूरी था. इस कानून के तहत तमाम वंचित व्यक्तियों को अधिकार मिलेगा. वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि लोगों पर और ज्यादती हो, ऐसा प्रियंका गांधी चाहती हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा अवध शिल्पग्राम में आयोजित कार्यक्रम हुनर हाट में पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम लोगों को जोड़ने के लिए बनाया गया है. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह चाहती हैं कि लोगों के साथ और ज्यादती हो. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रियंका गांधी चाहती हैं कि किसी प्रकार से हिंसा हो जाए. इसलिए वे लोगों को सरकार के खिलाफ भड़का रही हैं.
पढ़ें: पीएम मोदी और ममता ने साझा किया मंच, CM ने CAA-NRC पर उठाए सवाल
जेएनयू विवाद पर बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिंसा में छात्रसंघ की अध्यक्ष का नाम भी सामने आया है. इसके साथ ही कई दलों के लोग भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने आइडेंटिफाई किया है. सरकार किसी के साथ ज्यादती नहीं करेगी, जो दोषी होगा उसी के खिलाफ कार्रवाई होगी.