लखनऊ: प्रदेश में एमएलसी चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. शनिवार को बीकेटी में डिप्टी सीएम डाॅ. दिनेश शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में भाजपा ने संघर्षशील उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. कार्यकर्ता उन्हें मजबूत करें.
राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में स्थित एसआर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में आयोजित कार्यक्रम में डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विधान परिषद का यह चुनाव दूसरे चुनावों से अलग होता है. स्नातक और शिक्षक क्षेत्र में आम मतदाता मतदान नहीं करता है. जिन्होंने आवेदन फार्म भरा है और उनका सूची में नाम है. वही व्यक्ति मतदान कर सकेगा. इसलिए जिनका नाम सूची में है. वह मतदान जरूर करें.
मतदान केंद्र तक मतदाताओं को ले जाएं कार्यकर्ता
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं है. कार्यकर्ता उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि उमेश द्विवेदी ने एमएलसी के रूप में रहकर शिक्षकों की लड़ाई लड़ी है. ऐसे ही संघर्षशील लोगों को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. शिक्षक क्षेत्र से उमेश द्विवेदी और स्नातक क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी अवनीश कुमार दोनों संघर्षशील हैं. भाजपा की सरकार ने शिक्षकों के लिए व्यापक परिवर्तन किए हैं.
तीन लाख नौकरियां और देने जा रही सरकार
विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकों को पूर्ण कालिक शिक्षकों की तरह मतदान का अधिकार मिले, भाजपा ने निर्वाचन आयोग को यह लिख कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने साढ़े तीन वर्षो में तीन लाख 46 हजार नौकरियां दी हैं. सरकार तीन लाख नौकरियां और देने जा रही है. कार्यक्रम का आयोजन एसआर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान द्वारा किया गया.
इस मौके पर बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष कृष्ण लोधी, पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी, बीकेटी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संजय सिंह, शिक्षक क्षेत्र के उम्मीदवार उमेश दिवेदी, स्नातक क्षेत्र के उम्मीदवार अवनीश कुमार, नगर पंचायत के अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू, जिला आईटी सेल के प्रमुख विवेक सिंह, मंडक अध्यक्ष गौरव सिंह चौहान आदि मौजूद रहें.