ETV Bharat / state

अखिलेश यादव के तंज के बाद जानिये X पर क्यों 'सर्वेंट ब्रजेश पाठक' हो गए डिप्टी सीएम - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के तंज

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) पर खुद को 'सर्वेंट ब्रजेश पाठक' लिख दिया है. उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के तंज के बाद यह बदलाव किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 2:14 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) पर खुद को सर्वेंट ब्रजेश पाठक लिख लिया है. ब्रजेश पाठक ने अपने नाम के आगे सर्वेंट लगा लिया है. उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के तंज के बाद यह बदलाव किया है. अखिलेश यादव ने पाठक को 'सर्वेंट डिप्टी सीएम' कह दिया था. ब्रजेश पाठक का कहना है कि 'जनता का नौकर होना उनके लिए गर्व की बात है.'

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो)
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो)


गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोहिया पार्क में ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा था कि वह सर्वेंट हैं. जिसके बाद में पाठक ने जवाब देते हुए सोशल मीडिया X पर खुद को सर्वेंट लिख दिया है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों और माफिया की पार्टी है. बाहरी लोगों की भीड़ जुटाकर वे चुनाव जीतने का दावा करती है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'वे जनता के नौकर हैं, अगर अखिलेश यादव उनको नौकर कह रहे हैं तो कोई गलत बात नहीं है. वे हमेशा ही प्रदेश की जनता के नौकर बने रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे.'



ब्रजेश पाठक के सोशल मीडिया X पर अपना नाम 'सर्वेंट ब्रजेश पाठक; करने के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थक इसे शानदार काम बता रहे हैं. दूसरी ओर उनके विरोधी इसको नाटकबाजी कह रहे हैं. कुल मिलाकर विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह से 2019 के लोकसभा चुनाव में एक नारे के जवाब में भाजपा के नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा दिया था. जिसकी वजह से भाजपा को काफी समर्थन मिला था. कुछ वैसा ही अब बृजेश पाठक ने भी किया है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक को कहा 'सर्वेंट डिप्टी सीएम', सियासत गरमाई

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- देवरिया हत्याकांड में होगी बड़ी कार्रवाई, याद रखेंगे लोग

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (ट्विटर) पर खुद को सर्वेंट ब्रजेश पाठक लिख लिया है. ब्रजेश पाठक ने अपने नाम के आगे सर्वेंट लगा लिया है. उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के तंज के बाद यह बदलाव किया है. अखिलेश यादव ने पाठक को 'सर्वेंट डिप्टी सीएम' कह दिया था. ब्रजेश पाठक का कहना है कि 'जनता का नौकर होना उनके लिए गर्व की बात है.'

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो)
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (फाइल फोटो)


गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोहिया पार्क में ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा था कि वह सर्वेंट हैं. जिसके बाद में पाठक ने जवाब देते हुए सोशल मीडिया X पर खुद को सर्वेंट लिख दिया है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों और माफिया की पार्टी है. बाहरी लोगों की भीड़ जुटाकर वे चुनाव जीतने का दावा करती है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि 'वे जनता के नौकर हैं, अगर अखिलेश यादव उनको नौकर कह रहे हैं तो कोई गलत बात नहीं है. वे हमेशा ही प्रदेश की जनता के नौकर बने रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे.'



ब्रजेश पाठक के सोशल मीडिया X पर अपना नाम 'सर्वेंट ब्रजेश पाठक; करने के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थक इसे शानदार काम बता रहे हैं. दूसरी ओर उनके विरोधी इसको नाटकबाजी कह रहे हैं. कुल मिलाकर विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह से 2019 के लोकसभा चुनाव में एक नारे के जवाब में भाजपा के नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगा दिया था. जिसकी वजह से भाजपा को काफी समर्थन मिला था. कुछ वैसा ही अब बृजेश पाठक ने भी किया है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने ब्रजेश पाठक को कहा 'सर्वेंट डिप्टी सीएम', सियासत गरमाई

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- देवरिया हत्याकांड में होगी बड़ी कार्रवाई, याद रखेंगे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.