ETV Bharat / state

Deputy CM Brajesh Pathak ने कहा-गांवों में बढ़ी सिजेरियन प्रसव की सुविधाएं, अब मिलेंगी यह सुविधाएं - ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शहरों के ग्रामीणों क्षेत्रों में भी सिजेरियन व सामान्य प्रसव की सुविधाएं बढ़ाने के साथ सरकरी अस्पतालों में चिकित्सकीय जरूरतों को पूरा करने पर फोकस कर रहे हैं. इसके तहत संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है.

म
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 3:50 PM IST

लखनऊ : संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है. ताकि सिजेरियन व सामान्य प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं को लंबी दूरी का सफर न तय करना पड़े. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को सिजेरियन व सामान्य प्रसव की सुविधा और सरकरी अस्पतालों में बढ़ाने के निर्देश दिए. सेंटरों का इजाफा, सामान्य प्रसव के साथ सिजेरियन प्रसव की सुविधा में वृद्धि की गई है. अप्रैल 2018 में यूपी के 123 अस्पतालों एफआरयू (फस्ट रेफरल यूनिट) में सिजेरेशन प्रसव की सुविधा थी. नवम्बर 2022 में 256 एफआरयू में सामान्य व सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू हो गई है. लगभग पांच साल में 108 प्रतिशत एफआरयू सेंटर बढ़ाने में सफलता मिली है. अकेले प्रदेश के 171 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सिजेरियन व सामान्य प्रसव की सुविधा है. अप्रैल 2018 में महज 55 सेंटर थे. अकेले लखनऊ में आठ शहरी व नौ ग्रामीण सीएचसी में दोनों तरह से प्रसव की सुविधा उपलब्ध है.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसके लिए कई सकारात्मक कदम उठाए गए हैं. सरकारी अस्पतालों में मुफ्त प्रसव की सुविधा उपलब्ध जा रही है. इसमें अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, पैथोलॉजी समेत दूससरी जांचें शामिल हैं. कई सेंटरों में प्रसूताओं को रक्त चढ़ाने की व्यवस्था की गई है. शहरी क्षेत्र की प्रसूताओं को 1000 व ग्रामीण क्षेत्र की प्रसूताओं को 1400 रुपये का प्रवाधान है.

सुधार के लिए उठाए ये कदम : विशेषज्ञ डॉक्टरों की एल-2 में सीधे भर्ती का प्रावधान किया गया है. ताकि सीएचसी स्तर पर रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाएं मिल सकें. प्रसव के दौरान आपातकालीन जटिलताओं के प्रबंधन के लिए एमबीबीएस डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. आपातकालीन प्रसूति व नवजात शिशु देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्य एफआरयू डॉक्टरों की क्लीनिकल ट्रेनिंग दे रहे हैं. सीएचसी एफआरयू के लिए जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ पूल का गठन किया गया है. कम परफॉरमेंस वाले डॉक्टरों को सीएमई के लिए मेडिकल कॉलेजों में दोबारा प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. मेडकल कॉलेज के डॉक्टर एफआरयू का भ्रमण करेंगे डॉक्टरों के कामकाज का तौर तरीका देखेंगे. सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

औरैया के सीएमएस से मांगा स्पष्टीकरण : विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले को लेकर औरैया के सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि संयुक्त जिला चिकित्सालय, औरैया के सीएमएस की असंतोषजनक कार्यशैली एवं अपने पदीय दायित्वों में लापरवाही व शिथिलता बरतने के दृष्टिगत स्पष्टीकरण मांगा गया है. औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों व कर्मियों को चिन्हाकित करते हुए उनके वेतन कटौती तथा विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिए गए हैं.

लखनऊ : संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए अस्पतालों को अपग्रेड किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं सुविधाओं में वृद्धि की जा रही है. ताकि सिजेरियन व सामान्य प्रसव के लिए गर्भवती महिलाओं को लंबी दूरी का सफर न तय करना पड़े. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को सिजेरियन व सामान्य प्रसव की सुविधा और सरकरी अस्पतालों में बढ़ाने के निर्देश दिए. सेंटरों का इजाफा, सामान्य प्रसव के साथ सिजेरियन प्रसव की सुविधा में वृद्धि की गई है. अप्रैल 2018 में यूपी के 123 अस्पतालों एफआरयू (फस्ट रेफरल यूनिट) में सिजेरेशन प्रसव की सुविधा थी. नवम्बर 2022 में 256 एफआरयू में सामान्य व सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू हो गई है. लगभग पांच साल में 108 प्रतिशत एफआरयू सेंटर बढ़ाने में सफलता मिली है. अकेले प्रदेश के 171 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सिजेरियन व सामान्य प्रसव की सुविधा है. अप्रैल 2018 में महज 55 सेंटर थे. अकेले लखनऊ में आठ शहरी व नौ ग्रामीण सीएचसी में दोनों तरह से प्रसव की सुविधा उपलब्ध है.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इसके लिए कई सकारात्मक कदम उठाए गए हैं. सरकारी अस्पतालों में मुफ्त प्रसव की सुविधा उपलब्ध जा रही है. इसमें अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, पैथोलॉजी समेत दूससरी जांचें शामिल हैं. कई सेंटरों में प्रसूताओं को रक्त चढ़ाने की व्यवस्था की गई है. शहरी क्षेत्र की प्रसूताओं को 1000 व ग्रामीण क्षेत्र की प्रसूताओं को 1400 रुपये का प्रवाधान है.

सुधार के लिए उठाए ये कदम : विशेषज्ञ डॉक्टरों की एल-2 में सीधे भर्ती का प्रावधान किया गया है. ताकि सीएचसी स्तर पर रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाएं मिल सकें. प्रसव के दौरान आपातकालीन जटिलताओं के प्रबंधन के लिए एमबीबीएस डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. आपातकालीन प्रसूति व नवजात शिशु देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्य एफआरयू डॉक्टरों की क्लीनिकल ट्रेनिंग दे रहे हैं. सीएचसी एफआरयू के लिए जिला चिकित्सालय में विशेषज्ञ पूल का गठन किया गया है. कम परफॉरमेंस वाले डॉक्टरों को सीएमई के लिए मेडिकल कॉलेजों में दोबारा प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा. मेडकल कॉलेज के डॉक्टर एफआरयू का भ्रमण करेंगे डॉक्टरों के कामकाज का तौर तरीका देखेंगे. सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

औरैया के सीएमएस से मांगा स्पष्टीकरण : विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले को लेकर औरैया के सीएमएस से स्पष्टीकरण मांगा गया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि संयुक्त जिला चिकित्सालय, औरैया के सीएमएस की असंतोषजनक कार्यशैली एवं अपने पदीय दायित्वों में लापरवाही व शिथिलता बरतने के दृष्टिगत स्पष्टीकरण मांगा गया है. औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों व कर्मियों को चिन्हाकित करते हुए उनके वेतन कटौती तथा विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case में शामिल शूटर्स की तलाश में लखनऊ पहुंची पुलिस, अतीक के फ्लैट में दबिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.