ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सड़कों के किनारे पौधे लगाने के दिए निर्देश - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हर्बल रोड बनाने के संबंध में निर्देश जारी किए. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के किनारे औषधीय और फलदार पौधे लगाए जाएं, जिससे पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा मिल सके.

deputy chief minister keshav maurya
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:17 AM IST

लखनऊ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों को हर्बल रोड के रूप में विकसित करने का हर-सम्भव प्रयास किया जाए. केशव प्रसाद मौर्य ने जारी बयान में बताया कि इस वर्ष उनके निर्देशन में 800 किमी सड़कों को हर्बल रोड के रूप में विकसित करने की कार्य योजना बनाई गई है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के किनारे हर्बल और औषधीय पौधे लगाए जाएं. हर्बल रोड योजना के तहत सड़कों के किनारे औषधीय और फलदार पौधे जैसे- पीपल, आंवला, नीम, जामुन, सहजन, बेल आदि लगाए जाएं. उन्होने निर्देश दिया कि जो पौधे लगाए जाएं उनकी सुरक्षा के लिये ट्री-गार्डों की व्यवस्था भी बरसात से पूर्व कर ली जाए. पौधों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बेलदारों और मेटों आदि की भी व्यवस्था कराई जाए.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर्बल रोड विकसित किए जाने से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही औषधीय पौधों से तमात प्रकार की दवाइयों को बनाने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. यही नहीं सड़कों के किनारे इन पौधों के रोपण से वर्षा से सड़कों का कटान रोकने में भी मदद मिलेगी. उपमुख्यमंत्री ने सड़कों के किनारे रेनवाटर रिचार्जिंग के लिए भी कार्य योजना बनाकर इसे अमल में लाने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों को हर्बल रोड के रूप में विकसित करने का हर-सम्भव प्रयास किया जाए. केशव प्रसाद मौर्य ने जारी बयान में बताया कि इस वर्ष उनके निर्देशन में 800 किमी सड़कों को हर्बल रोड के रूप में विकसित करने की कार्य योजना बनाई गई है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के किनारे हर्बल और औषधीय पौधे लगाए जाएं. हर्बल रोड योजना के तहत सड़कों के किनारे औषधीय और फलदार पौधे जैसे- पीपल, आंवला, नीम, जामुन, सहजन, बेल आदि लगाए जाएं. उन्होने निर्देश दिया कि जो पौधे लगाए जाएं उनकी सुरक्षा के लिये ट्री-गार्डों की व्यवस्था भी बरसात से पूर्व कर ली जाए. पौधों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बेलदारों और मेटों आदि की भी व्यवस्था कराई जाए.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर्बल रोड विकसित किए जाने से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही औषधीय पौधों से तमात प्रकार की दवाइयों को बनाने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. यही नहीं सड़कों के किनारे इन पौधों के रोपण से वर्षा से सड़कों का कटान रोकने में भी मदद मिलेगी. उपमुख्यमंत्री ने सड़कों के किनारे रेनवाटर रिचार्जिंग के लिए भी कार्य योजना बनाकर इसे अमल में लाने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.