लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में ठंडक बढ़ने के साथ ही कोहरे की परत (UP Weather Update) छाई हुई है, सुबह व शाम के समय घने कोहरे की वजह से यातायात पर भी ब्रेक लगा है. राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत ही कम हो गई है, जिससे सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर हैं. सोमवार को इस सीजन का सबसे ज्यादा घना कोहरा गिरा है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा रहने की चेतावनी जारी की है, वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. हल्की धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. दिन में धूप खिलेगी. तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें : मदद के लिए किसी को मोबाइल देना पड़ सकता है महंगा, साइबर ठगों ने निकाला ये तरीका