लखनऊ: डेंगू का जब प्रकोप बढ़ने लगा तब स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अफसरों को उसके उपचार का प्रोटोकॉल (Dengue management protocol training in Lucknow) सिखाने की याद आई है. शहर में गुरुवार को 35 नए मरीज मिले. वहीं इस साल अब तक 360 से अधिक मरीज मिल चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि जो डॉक्टर प्रशिक्षण लेंगे वे अपने अस्पताल में दूसरे डॉक्टर और स्टाफ को प्रोटोकॉल के बारे में जागरूक करेंगे.
स्वास्थ्य विभाग ने बीते दिन बुधवार को सीएमओ कार्यालय में जिलेभर के अस्पतालों से एक या दो डॉक्टरों को डेंगू मैनेजमेंट प्रोटोकॉल सिखाने के लिए बुलाया था. उनको प्रोटोकॉल सिखाया जा रहा है ताकि अस्पतालों में जो मरीज (Dengue patients in Lucknow) आ रहे हैं, उनका अच्छे से इलाज सुनिश्चित हो. बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय, बीआरडी महानगर, रामसागर मिश्रा समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों से डॉक्टरों को ट्रीटमेंट मैनेजमेंट प्रोटोकॉल के प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि शासन के निर्देश पर हर साल प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण दिया जाता है.
बढ़े डेंगू के मरीज, एक दिन में 35 नए केस: शहर में डेंगू मरीज मिलने का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को अलग-अलग इलाकों में डेंगू के 35 नए मरीज मिले. यह आंकड़ा इस सीजन में एक दिन में सामने आए मरीजों में सबसे ज्यादा है. इससे स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है. सीएमओ प्रवक्ता योगेश ने बताया कि आलमबाग के चंदनगर, इंदिरा नगर व एनके रोड इलाके में 4-4 मरीज मिले हैं.
अलीगंज और सरोजनीनगर में 3- 3. ऐशबाग, टूड़ियागंज व वजीरगंज (सिल्वर जुबली) इलाके में 2-2 बाकी 10 मरीज सीएचसी-पीएचसी मिले. इटौंजा में भी एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई. कई मरीज सरकारी व निजी अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि जिन इलाकों से मरीज मिल रहे हैं, वहां एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है.